कंटेनर ट्रक ने 6 वाहनों को मारी टक्कर, 3 वाहन में लगी आग, 6 लोग जिंदा जले, वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 13, 2025 22:01 IST2025-11-13T20:01:20+5:302025-11-13T22:01:14+5:30
पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नवले ब्रिज के पास एक कंटेनर ट्रक के अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकराने से कम से कम 06 लोगों की मौत हो गई।

photo-ani
पुणेः महाराष्ट्र के पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर नवले पुल के पास बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दो कंटेनर आपस में टकरा गए, जिससे ट्रकों में आग लग गई और फिर तेज़ रफ़्तार कंटेनर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में लगभग 15 लोग घायल हुए हैं। पता चला है कि कार में सवार सभी परिवार के सदस्यों की मौत हो गई है। हादसा गुरुवार शाम पुणे के नवले पुल पर हुआ, जहाँ कथित तौर पर दो ट्रकों में आग लग गई और उनके बीच एक कार फंस गई। बताया जा रहा है कि यात्री वाहनों के अंदर ही फंसे हुए हैं।
#WATCH | #Pune: At Least 7 Killed As Containers Collide, Catch Fire Near Navale Bridge
— Free Press Journal (@fpjindia) November 13, 2025
Link: https://t.co/JeNKKvPudY#PuneNews#Maharashtrapic.twitter.com/vmji0ctKrJ
मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर नवले ब्रिज के पास एक कंटेनर ट्रक के अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकराने से कम से कम 06 लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद दो-तीन भारी वाहनों में आग लग गई। बचाव कार्य जारी है। पुलिस उपायुक्त (जोन 1) संभाजी कदम ने बताया कि लोग जिंदा जल गए।
#WATCH | Maharashtra | At least six people were killed after a container truck lost control and rammed into multiple vehicles near Navale Bridge on the Pune-Bengaluru Highway. Following the collision, 2–3 heavy vehicles caught fire. Rescue operations are underway: DCP Sambhaji… pic.twitter.com/l7W6qFuQLK
— ANI (@ANI) November 13, 2025
इस भयावह घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाया। इस बीच, इस घटना के कारण व्यस्ततम सड़क पर भीषण जाम लग गया। अभी दो हफ़्ते पहले इसी पुल के पास एक और भीषण हादसा हुआ था, जहाँ टाइल्स से लदे एक ट्रक के चालक ने अपने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार दी थी।
पुण्यातील नवले ब्रीज परिसरात दोन कंटेनरच्या मध्ये कार चेपून आग लागल्याने मोठी हानी झाल्याचे वृत्त अतिशय दुःखद आहे. ही घटना अतिशय दुःखद आणि दुर्दैवी आहे.या घटनेत मृत्युमुखी पडलेल्या नागरीकांना भावपूर्ण श्रद्धांजली. जखमींवर उपचार सुरू असून ते लवकर बरे होऊन घरी परत यावे ही ईश्वरचरणी…
— Supriya Sule (@supriya_sule) November 13, 2025
पुणे शहर में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर एक पुल पर बृहस्पतिवार को दो बड़े कंटेनर ट्रकों के बीच एक कार के फंस कर चकनाचूर हो जाने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शाम को नवले पुल पर हुए हादसे में दस लोग घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त (जोन 1) संभाजी कदम ने बताया, ‘‘ प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक भारी कंटेनर ट्रक राजमार्ग पर मुंबई की ओर जा रहा था। जब यह पुल पर पहुंचा तो संभवतया ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने इस पर से नियंत्रण खो दिया।
इसके बाद यह वाहन आगे चल रहे एक अन्य बड़े कंटेनर से टकरा गया। इसबीच इन दोनों कंटेनरों के बीच चल रही एक कार बीच में फंस गई।’’ उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण भीषण आग लग गई और वाहन उसकी चपेट में आ गए। अधिकारी ने बताया, ‘‘दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 10 से ज़्यादा घायल हो गए।’’
शवों को मलबे से बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटनास्थल का दौरा करने वाले नगर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, ‘‘टक्कर के कारण आग लग गई।’’ दुर्घटना के बाद सामने आए वीडियो में, कार भारी वाहनों के बीच दबी हुई दिखाई दे रही है। राजमार्ग के बेंगलुरु-मुंबई लेन पर यातायात रोक दिया गया और जलकर खाक हुए वाहनों को हटाने का काम जारी है।