VIDEO: यूपी के शामली अस्पताल में मृत महिला से आभूषण चुराते हुए वार्ड बॉय कैमरे में हुआ कैद

By रुस्तम राणा | Updated: April 20, 2025 15:28 IST2025-04-20T15:28:52+5:302025-04-20T15:28:52+5:30

चोरी की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।

Ward boy caught on camera stealing jewellery from dead woman in Shamli hospital, UP | VIDEO: यूपी के शामली अस्पताल में मृत महिला से आभूषण चुराते हुए वार्ड बॉय कैमरे में हुआ कैद

VIDEO: यूपी के शामली अस्पताल में मृत महिला से आभूषण चुराते हुए वार्ड बॉय कैमरे में हुआ कैद

Highlightsफुटेज में स्पष्ट रूप से विजय को मृतक महिला के शरीर से बालियां निकालते हुए दिखाया गया हैजब अधिकारियों ने पूछताछ के लिए उसे खोजने का प्रयास किया, तो उन्हें पता चला कि वह अस्पताल से भाग चुका हैपुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक वार्ड बॉय एक मृत महिला के शरीर से सोने की बालियां चुराते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। चोरी की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। रिपोर्ट के अनुसार बाबरी क्षेत्र के हिरनवाड़ा गांव के सचिन कुमार की 26 वर्षीय पत्नी श्वेता की शनिवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शव को जांच के लिए जिला संयुक्त अस्पताल ले जाया गया।

जब बाबरी थाने से महिला पुलिसकर्मी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले उसकी जांच करने पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि महिला की सोने की बालियां गायब थीं। परिवार के सदस्यों ने शुरू में पुलिस पर आभूषण चोरी करने का आरोप लगाया।  जांच के दौरान वार्ड बॉय विजय ने पुलिस को एक बाली सौंपते हुए दावा किया कि उसे यह फर्श पर मिली थी। उसकी कहानी पर संदेह होने पर परिवार और पुलिस ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. किशोर आहूजा से सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का अनुरोध किया।

फुटेज में स्पष्ट रूप से विजय को मृतक महिला के शरीर से बालियां निकालते हुए दिखाया गया है। जब अधिकारियों ने पूछताछ के लिए उसे खोजने का प्रयास किया, तो उन्हें पता चला कि वह अस्पताल से भाग चुका है। पीड़िता के पति सचिन की शिकायत के आधार पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने आदर्श मंडी थाने में आरोपी के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।

Web Title: Ward boy caught on camera stealing jewellery from dead woman in Shamli hospital, UP

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे