वृन्दावन में जिस क्षेत्र में थी शराबबंदी, वही चल रही थी अवैध फैक्ट्री, गैंग का भंडाफोड़

By भाषा | Published: May 29, 2019 06:25 AM2019-05-29T06:25:27+5:302019-05-29T06:25:27+5:30

Vrindavan: Liquor supply was being made in the area of prohibition, Ten accused arrested | वृन्दावन में जिस क्षेत्र में थी शराबबंदी, वही चल रही थी अवैध फैक्ट्री, गैंग का भंडाफोड़

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है।

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीकर मरने की घटनाओं के मद्देनजर मथुरा पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए वृन्दावन के शराबबंदी वाले क्षेत्र में ही अवैध फैक्ट्री स्थापित कर नाजायज रूप से शराब बनाकर सप्लाई करने वाले गैंग का भण्डाफोड़ करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन सभी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए लोगों के 4 साथियों तथा वाहनों के मालिकों और जिस मकान में शराब बनाई जा रही थी, उसके मालिक की तलाश है। पुलिस का कहना है कि ये लोग कहीं भी निर्जन स्थान पर भट्ठी लगाकर शराब बनाते रहे हैं तथा वहीं से वाहनों में भरकर सप्लाई करते रहे हैं। इनके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज चले आ रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया, ‘पकड़े गए अभियुक्तों में अलीगढ़ के गांव कुराना, थाना टप्पल निवासी हरेन्द्र उर्फ गौरव पुत्र शिवलाल सिंह, राजकुमार उर्फ पिन्टू पुत्र शिवलाल सिंह, अजय कुमार पुत्र औकार सिंह, सतेन्द्र सिंह पुत्र कर्ण पाल सिंह; मथुरा के थाना मांट के नगला सिरिया निवासी अशोक पुत्र हाकिम सिंह, धर्मेन्द्र सिंह पुत्र हुकम सिंह, राजेश पुत्र हाकिम सिंह, सोनू पुत्र करुआ, राजू पुत्र अतर सिंह, शंकर लाल पुत्र शिवचरन दास निवासी दीवानाकला शामिल हैं।’

उन्होंने बताया, ‘इन लोगों से 55 पेटी देशी व अंग्रेजी अवैध शराब, 2 ड्रम तैयार शराब, डेढ़ किग्रा नशीला पाउडर, 77 कैन स्प्रिट, 15 कैन खाली, एक सील लगाने की मशीन, 12960 खाली बोतलें व पैकिंग का तमाम सामान बरामद हुआ है।’’ अधिकारी ने बताया कि इस कार्यवाही में गैंग के लोगों की तीन कारें भी जब्त की गई हैं। जिनमें बोलेरो, टाटा इण्डिका व एक एसयूवी शामिल है।

एसपी ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, ‘गैंग के तीन अन्य साथी सुन्दर पुत्र नेम सिंह, गजेन्द्र पुत्र महेश, राजकुमार उर्फ रामू पुत्र शंकर लाल फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।’ उन्होंने बताया, ‘इसी प्रकार यमुना एक्सप्रेस-वे पर चैकिंग के दौरान थाना मांट क्षेत्र में एक ट्रक में तस्करी कर लाई जा रही 600 पेटी जीनियस व्हिस्की शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है। कोसीकलां क्षेत्र में एक कैण्टर गाड़ी से 200 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

जिसकी कीमत 6 लाख तथा शेरगढ़ में 40 पेटी शराब मिली जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है।’ उन्होंने बताया, ‘इन तीनों कार्यवाहियों में कुल चार अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। उनकी पहचान सद्दाम खाँ, निवासी ग्राम धुवोती पोस्ट सिलोहा, थाना कलापीपल, जिला शाजापुर, मध्य प्रदेश, शहनवाज खान पुत्र तौकीर व उसका पुत्र आमिर नई बस्ती, पानीपत रोड, कैराना, जिला शामली व अनिल उर्फ रामनिवास पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम पास्ता, थाना खौह, जनपद भरतपुर (राजस्थान) शामिल हैं।’

Web Title: Vrindavan: Liquor supply was being made in the area of prohibition, Ten accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे