Viral Video: दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद, पिस्तौल के दम पर राहगीरों को लूटा; CCTV में वारदात कैद
By अंजली चौहान | Updated: August 30, 2024 14:08 IST2024-08-30T14:06:07+5:302024-08-30T14:08:05+5:30
Viral Video: दिल्ली के उस्मानपुर में एक चौंकाने वाली डकैती सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें पिस्तौल के साथ एक सशस्त्र गिरोह दिनदहाड़े राहगीरों को लूटता दिख रहा है। वीडियो में उस भयावह घटना का खुलासा किया गया है जब पीड़ितों को अपना कीमती सामान सरेंडर करने के लिए मजबूर किया गया था।

Viral Video: दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद, पिस्तौल के दम पर राहगीरों को लूटा; CCTV में वारदात कैद
Viral Video: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें कानून का कोई डर नहीं है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाइक सवार चोरों ने तीन राहगीरों को लूट लिया। खुलआम अरोपियों ने घटना को अंजाम दिया जिसके खिलाफ डरे सहमे लोग कुछ नहीं कर पाए। दरअसल, बाइक पर आए चोरों के हाथ में पिस्तौल थी जिसके कारण लोगों ने बिना किसी विरोध के उन्हें अपना सारा सामान दे दिया।
देखिए कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए हाथ मे पिस्टल लेकर बीच सड़क लुट
— जनाब खान क्राइम रिपोर्टर (@janabkhan08) August 30, 2024
दिल्ली के उस्मानपुर थाना इलाक़े में कुछ खतरनाक लूटेरे बदमश बीच सड़क,जा रहे लोगों को रोककर, गन पॉइंट पर केसे चेन उतरवा रहे हैं, जेब से पैसे, बैग सब लूट लेते हैं पूरा ममला CCTV मे कैद हो गया pic.twitter.com/6XdhJVKa5p
गौरतलब है कि यह घटना उस्मानपुर इलाके में हुई। यह घटना एक व्यस्त सड़क के बीच में हुई, जहाँ पिस्तौल से लैस अपराधियों ने राहगीरों को रोका और बंदूक की नोक पर उनसे अपना सामान सौंपने के लिए मजबूर किया। 30 अगस्त को सामने आए वीडियो में लुटेरों ने कई लोगों को निशाना बनाया और उनसे उनके पैसे, बैग और अन्य कीमती सामान छीन लिए। पीड़ितों की आँखों में डर साफ देखा जा सकता है क्योंकि वे नुकसान से बचने के लिए लुटेरों की माँगों को पूरा करते हैं।
फिलहाल घटना पर किसी तरह की पुलिस कार्रवाई की खबर नहीं मिली है। हालांकि, यह घटना राजधानी में घटित हुई है जिससे मामले में लोगों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।