Viral Video: दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद, पिस्तौल के दम पर राहगीरों को लूटा; CCTV में वारदात कैद

By अंजली चौहान | Updated: August 30, 2024 14:08 IST2024-08-30T14:06:07+5:302024-08-30T14:08:05+5:30

Viral Video: दिल्ली के उस्मानपुर में एक चौंकाने वाली डकैती सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें पिस्तौल के साथ एक सशस्त्र गिरोह दिनदहाड़े राहगीरों को लूटता दिख रहा है। वीडियो में उस भयावह घटना का खुलासा किया गया है जब पीड़ितों को अपना कीमती सामान सरेंडर करने के लिए मजबूर किया गया था।

Viral Video Armed Gang with Pistol Loot Passersby in Broad Daylight in Delhi's Usmanpur Robbery Caught on CCTV | Viral Video: दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद, पिस्तौल के दम पर राहगीरों को लूटा; CCTV में वारदात कैद

Viral Video: दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद, पिस्तौल के दम पर राहगीरों को लूटा; CCTV में वारदात कैद

Viral Video: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें कानून का कोई डर नहीं है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाइक सवार चोरों ने तीन राहगीरों को लूट लिया। खुलआम अरोपियों ने घटना को अंजाम दिया जिसके खिलाफ डरे सहमे लोग कुछ नहीं कर पाए। दरअसल, बाइक पर आए चोरों के हाथ में पिस्तौल थी जिसके कारण लोगों ने बिना किसी विरोध के उन्हें अपना सारा सामान दे दिया। 

गौरतलब है कि यह घटना उस्मानपुर इलाके में हुई। यह घटना एक व्यस्त सड़क के बीच में हुई, जहाँ पिस्तौल से लैस अपराधियों ने राहगीरों को रोका और बंदूक की नोक पर उनसे अपना सामान सौंपने के लिए मजबूर किया। 30 अगस्त को सामने आए वीडियो में लुटेरों ने कई लोगों को निशाना बनाया और उनसे उनके पैसे, बैग और अन्य कीमती सामान छीन लिए। पीड़ितों की आँखों में डर साफ देखा जा सकता है क्योंकि वे नुकसान से बचने के लिए लुटेरों की माँगों को पूरा करते हैं।

फिलहाल घटना पर किसी तरह की पुलिस कार्रवाई की खबर नहीं मिली है। हालांकि, यह घटना राजधानी में घटित हुई है जिससे मामले में लोगों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। 

Web Title: Viral Video Armed Gang with Pistol Loot Passersby in Broad Daylight in Delhi's Usmanpur Robbery Caught on CCTV

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे