लाइव न्यूज़ :

विकास दुबे के पिता बोले -पता नहीं शूटआउट के वक्त वह था या नहीं, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट', मां ने बताया किस-किस पार्टी में था शामिल

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 5, 2020 16:59 IST

कानपुर में मुठभेड़ का मास्टरमाइंड कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश में एसटीएफ की 20 टीमें और तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए नोएडा से लेकर नेपाल बॉर्डर तक अलर्ट कर दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देविकास दुबे के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जिस वक्त शूटआउट की घटना हुई वो बेहोशी की हालत में थे। कानपुर शूटआउट के इस मामले में विकास के पिता से भी पूछताछ की गई है। विकास के पिता को पहले बीमार बताया जा रहा था। पुलिस ने विकास दुबे के बारे में सूचना देने वालों को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

कानपुर: कानपुर में मुठभेड़ (kanpur Encounter)के मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पिता और मां से यूपी पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि विकास दुबे के माता-पिता ने अधिकारिक तौर पर क्या बयान दिया है। एक मीडिया समूह से बात करते हुए विकास दुबे के पिता ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट तक न्यायिक लड़ाई लड़ेंगे और अगर विकास का अपराध साबित होता है तो उसे दंड मिलना चाहिए। विकास के पिता ने यह बयान शनिवार को दिए हैं। हमले के वक्त विकास दुबे के पिता उसी बिकरू गांव वाले घर में मौजूद थे, जिसकी छत से पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। 2 और 3 जुलाई की रात हुई कानपुर मुठभेड़ में पुलिस के आठ जवान शहीद हो गए हैं।

नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक विकास दुबे के घर में ही मौजूद उसके पिता ने शनिवार (4 जुलाई) और रविवार (5 जुलाई) को अपनी बातचीत में अजीब से बयान दिए हैं। शनिवार को विकास के पिता ने कहा कि वह इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट तक न्यायिक लड़ाई लड़ेंगे और विकास दोषी सिद्ध हो तो उसे दंड मिलना चाहिए। विकास के पिता ने कहा, पुलिस उनके घर के नौकर को भी अपराधी बनाकर ले गए हैं। 

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पिता (फाइल फोटो)

विकास के पिता ने कहा- फायरिंग के वक्त दवाई लेकर अचेतन अवस्था में था

रविवार (5 जुलाई) को दिए अपने बयान में विकास के पिता ने कहा कि जिस वक्त गोली चली और फायरिंग हो रही...वह दवा खाकर बेहोशी की हालत में थे। उन्होंने कहा कि हमारी दो तीन बार रात में ऐसे तबीयत खराब हो चुकी है। इसलिए मुझे नहीं पता कि घटना के वक्त वो (विकास दुबे) वहां था या वहीं। पुलिस नौकर समेत कई को अपराधी बनाकर ले गई है और अब हम कोर्ट जाएंगे वहां जैसा कुछ होगा वह कहा जाएगा।

जब विकास के पिता से पूछा गया कि घर में असलहा थे...को उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जिस वक्त वारदात हुई वह अचेतन अवस्था में दवा खाकर पड़े थे। बता दें कि विकास दुबे के पिता काफी वक्त से बीमार चल रहे हैं। 

विकास दुबे की मां ने बताया- किस-किस पार्टी में था शामिल 

विकास दुबे की मां ने मीडियो को दिए अपने बयान में कहा है कि उनके बेटे को राजनीति ने बर्बाद कर दिया है। एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में विकास दुबे की मां के हवाले से लिखा है कि विकास 25 साल से राजनीतिक पार्टियों का हिस्सा है। विकास 15 साल तक बीएसपी (BSP) के साथ रहा, 5 साल भाजपा (BJP) में और 5 साल से समाजवादी पार्टी (SP) में था।  

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (फाइल फोटो)

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे बहुजन समाज पार्टी में था सक्रिय

विकास दुबे हमेशा से ही राजनीतिक सरपरस्ती में पला बढ़ा है। यही वजह से ये इतने सालों से पुलिस की पकड़ से बच जाता था। यूं तो विकास दुबे के हर राजनीतिक पार्टी में संबंध थे लेकिन बहुजन समाज पार्टी (BSP) से किसका खास कनेक्शन था। बसपा पार्टी से जुड़ने के बाद विकास दुबे जिला पंचायत सदस्य भी रहा था। विकास दुबे बहुजन समाज पार्टी में सक्रिय रहा और पूर्व प्रधान के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुका है। विकास दुबे की पत्नी निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी है। 

कानपुर मुठभेड़( kanpur Encounter) में क्या हुआ? 

कानपुर में मुठभेड़ दो और तीन जुलाई की रात तकरीबन एक से डेढ़ बजे के बीच हुआ। पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर बिकरू गांव गई थी। जैसे ही पुलिस की एक टीम के घर के पास पहुंची, उसी दौरान छत से पुलिस पर र अंधाधुंध गोलीबारी की गई। जिसमें  प्रदेश पुलिस (UP Police) के आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों में बिल्हौर के क्षेत्राधिकारी डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा (54), थानाध्यक्ष शिवराजपुर महेश कुमार यादव (42), सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार सिंह (32), सब इंस्पेक्टर नेबू लाल (48), कांस्टेबिल जितेंद्र पाल (26), सुल्तान सिंह (35), बबलू कुमार (23) और राहुल कुमार (24) शामिल हैं।

टॅग्स :कानपुरउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश समाचारयूपी क्राइमup police
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठयूपी में मतदाता सूची से कट सकते हैं दो करोड़ से अधिक नाम, इन शहरों में सबसे अधिक नाम कटने की संभावना

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

क्राइम अलर्टनाबालिग लड़की और मां को प्रलोभन देकर साहिब से शादी का दबाव, दूल्हा और उसकी मां अरेस्ट

क्राइम अलर्टBareilly poster row: मुख्य आरोपी मौलवी तौकीर रजा और 37 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, 26 सितंबर को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की थी

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट51 वर्षीय आदिवासी महिला पदियामी का सिर कटा शव मिला, 2 गांव में सामूहिक झड़प, 4 मकान में लगाई आग, पुलिस बल तैनात

क्राइम अलर्टकटक टी20 मैचः टिकटों की कालाबाजारी, 4 अरेस्ट, 12 टिकट बिदानसी और दरगाह बाजार पुलिस थाना क्षेत्र से 9 टिकट बरामद

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

क्राइम अलर्टनासिकः 800 फुट गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र ने जताया दुख