विजय माल्या ने बताया कब आएगा भारत, आलीशान गाड़ी में सैर करते दिखा

By जनार्दन पाण्डेय | Published: September 8, 2018 09:55 AM2018-09-08T09:55:31+5:302018-09-08T11:15:20+5:30

विजय माल्या ओवल स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट देखने पहुंचा। उसके मालकियत वाली टीम में विराट कोहली कप्तान रह चुके हैं।

Vijay Mallya says, "judge will decide,  when he will go back to India" | विजय माल्या ने बताया कब आएगा भारत, आलीशान गाड़ी में सैर करते दिखा

विजय माल्या की फाइल फोटो

लंदन, 8 सितंबरः भारतीय बैंकों को करीब 9000 करोड़ रुपये का लोन ना चुकाने का अरोपी भगोड़ा विजय माल्या लंदन में आलीशान गाड़ियों में घूमते नजर आ रहा है। शुक्रवार को वह भारत और इंग्लैंड बीच रहे टेस्ट क्रिकेट को देखने भी पहुंचा था। लंदन के ओवल के मैदान से जब वह क्रिकेट देखकर लौट रहा था तभी एक पत्रकार ने उससे भारत लौटने के बारे में पूछा। इस पर भगोड़े कारोबारी का जवाब था, 'यह तो जज तय करेंगे।' उल्लेखनीय है कि विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पण करने के मामले पर लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में अंतिम सुनवाई हो चुकी है। मामले में जज ने फैसला अपने पास सुर‌क्षित रखा है। ब्रिटिश हाईकोर्ट ने माल्या की लंदन स्थित संपत्तियों की जांच और जब्त करने का आदेश भी दिया था।

विजय माल्या ने लंदन की कोर्ट में यह मांग रखी थी क‌ि भारत पहले यह तय करे कि उसे किस जेल में रखा जाएगा। क्‍योंकि भारतीय जेलों में शुद्ध रोशनी और पानी नहीं मिलता। ऐसे में कोर्ट ने भारतीय प्रशासन से भारतीय जेलों के वीडियो मांगे थे जिनमें वहां की व्यवस्‍था के बारे में पता चल सके। लेकिन माल्या के दिए गए जवाब से ऐसा प्रतीत होता है कि वह फिलहाल भारत ना लौटने को लेकर आश्वस्त है। यह सवाल-जवाब माल्या से तब हुआ जब वह भारत-इंग्लैंड के बीच रहे टेस्ट मैच देखने पहुंचा।

उल्लेखनीय है कि विजय माल्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक रह चुका है। उसकी टीम के कप्तान वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली ही रहे हैं। वर्तमान भारतीय टीम के कई खिलाड़ी विजय माल्या की टीम के हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी से बातचीत का कोई वीडियो सामने नहीं आया है।


यह पहला मौका नहीं है जब विजय माल्या क्रिकेट मैच देखने पहुंचा हो। इससे पहले विजय माल्या 11 जून, 2017 को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच देखने के लिए ओवल स्टेडियम में पहुंचा था तो भारतीय प्रशंसकों ने उनकी जमकर हूटिंग कर दी थी।


विजय माल्या को क्रिकेट मैदान के अंदर जाते हुए देखा गया, जिसके बाद दर्शकों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान माल्या ने सफेद ट्राउजर, ब्लैक कोट और काला चश्मा पहना हुआ था। जैसे ही माल्या ने मशहूर सर जैक हाब्स गेट से प्रवेश किया और तब कुछ समर्थकों ने 'चोर-चोर' चिल्लाना शुरू कर दिया। 

Web Title: Vijay Mallya says, "judge will decide,  when he will go back to India"

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे