VIDEO: दिनदहाड़े महिला टीचर पर तलवार से हमला, पूर्व प्रेमी निकला कातिल; CCTV में कैद हुआ मंजर

By अंजली चौहान | Updated: July 2, 2025 12:05 IST2025-07-02T12:03:11+5:302025-07-02T12:05:07+5:30

Banswara Murder: पुलिस ने बताया कि कई टीमें गठित की गई हैं और आस-पास के इलाकों से फुटेज की जांच की जा रही है। कलिंजरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

video woman teacher attacked with sword in broad daylight ex-boyfriend turned kill her scene captured in cctv | VIDEO: दिनदहाड़े महिला टीचर पर तलवार से हमला, पूर्व प्रेमी निकला कातिल; CCTV में कैद हुआ मंजर

VIDEO: दिनदहाड़े महिला टीचर पर तलवार से हमला, पूर्व प्रेमी निकला कातिल; CCTV में कैद हुआ मंजर

Banswara Murder: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में प्रेम की कहानी के खूनी अंत ने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए हैं। जहां एक शख्स ने महिला टीचर पर दिनदहाड़े तलवार से हमला कर दिया। शख्स ने महिला को लहुलूहान कर दिया और वहां से भाग गया। इस दौरान आस-पास मौजूद लोग डर से कांप उठे। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। 

बताया जा रहा है कि लीला ताबियार कलिंजरा बस स्टैंड शिक्षिका बैठी थी, तभी महिपाल बाघोरा ने उस पर हमला कर दिया। घटना का एक विचलित करने वाला वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघोरा हाथ में तलवार लेकर कार में आया। वह तुरंत ताबियार की ओर बढ़ा और उस पर तलवार से हमला कर दिया।

आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उसने दम तोड़ दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाघोरा महिला का पूर्व प्रेमी था। ताबियार की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी। हालांकि, कथित तौर पर उसका तलाक हो गया। इसके बाद वह आरोपी के संपर्क में आई और जल्द ही वे एक-दूसरे को डेट करने लगे।

2023 में ताबियार के सरकारी टीचर बनने के बाद दोनों के बीच विवाद होने लगे और उनका रिश्ता खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि बाघोरा ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर दूसरी बार हमला किया है।

रिपोर्ट के अनुसार बाघोरा ने भागने की कोशिश की, लेकिन उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई। वह अपनी कार वहीं छोड़कर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया। पुलिस द्वारा मृतका की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद उसकी पहचान हुई। कुछ घंटों बाद महिला की पहचान लीला ताबियार के रूप में हुई। 

बांसवाड़ा के एसपी हर्षवर्धन सिंह ने संवाददाताओं को बताया, "कलिंजर कस्बे के बस स्टैंड पर एक शिक्षिका पर उसके पूर्व प्रेमी ने तलवार से हमला कर दिया। अस्पताल ले जाते समय शिक्षिका की मौत हो गई। पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं और आरोपी की तलाश की जा रही है।"

रिपोर्ट के अनुसार ताबियार संस्कृत की द्वितीय श्रेणी की शिक्षिका थीं और सज्जनगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छियामहुडी में कार्यरत थीं। मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

Web Title: video woman teacher attacked with sword in broad daylight ex-boyfriend turned kill her scene captured in cctv

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे