Delhi: बेखौफ बदमाशों ने क्लब से बाहर की फायरिंग, बाउंसर्स को धमकाया; वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: September 8, 2024 12:58 IST2024-09-08T12:56:47+5:302024-09-08T12:58:51+5:30

Delhi Viral Video: सीमापुरी में एक क्लब पर 4 बदमाशों ने फायरिंग की

Video Viral 4 Armed Men Threaten Bouncers Open Fire Outside Kaanch Club In Delhi Seemapuri | Delhi: बेखौफ बदमाशों ने क्लब से बाहर की फायरिंग, बाउंसर्स को धमकाया; वीडियो वायरल

Delhi: बेखौफ बदमाशों ने क्लब से बाहर की फायरिंग, बाउंसर्स को धमकाया; वीडियो वायरल

Delhi Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली में बदमाश इस कदर बेखौफ घूम रहे हैं कि वह बिना कानून के डर के अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली के सीमापुरी इलाके का है, जहां एक क्लब के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत मच गई। शुरुआती जांच के मुताबिक, सीमापुरी में कांच क्लब में गुरुवार को चार लोगों ने बाउंसरों को धमकाया और क्लब के बाहर गोलियां चलाईं, क्योंकि क्लब ने कथित तौर पर उन्हें मुफ्त में प्रवेश देने से मना कर दिया था।

घटना क्लब के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। वीडियो में काली टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति क्लब के प्रवेश द्वार पर आता है और बंदूक निकालकर बाउंसरों पर तान देता है।

खौफनाक वीडियो में आरोपी को महिला सहित बाउंसरों को घुटने टेकने का आदेश देते हुए सुना जा सकता है। कुछ देर बाद तीन और लोग आते हैं और बाउंसरों को धमकाते हैं और कुछ पूछते हैं। इसके बाद दो बदमाशों ने हवा में अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

Web Title: Video Viral 4 Armed Men Threaten Bouncers Open Fire Outside Kaanch Club In Delhi Seemapuri

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे