Delhi: बेखौफ बदमाशों ने क्लब से बाहर की फायरिंग, बाउंसर्स को धमकाया; वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Updated: September 8, 2024 12:58 IST2024-09-08T12:56:47+5:302024-09-08T12:58:51+5:30
Delhi Viral Video: सीमापुरी में एक क्लब पर 4 बदमाशों ने फायरिंग की

Delhi: बेखौफ बदमाशों ने क्लब से बाहर की फायरिंग, बाउंसर्स को धमकाया; वीडियो वायरल
Delhi Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली में बदमाश इस कदर बेखौफ घूम रहे हैं कि वह बिना कानून के डर के अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली के सीमापुरी इलाके का है, जहां एक क्लब के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत मच गई। शुरुआती जांच के मुताबिक, सीमापुरी में कांच क्लब में गुरुवार को चार लोगों ने बाउंसरों को धमकाया और क्लब के बाहर गोलियां चलाईं, क्योंकि क्लब ने कथित तौर पर उन्हें मुफ्त में प्रवेश देने से मना कर दिया था।
घटना क्लब के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। वीडियो में काली टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति क्लब के प्रवेश द्वार पर आता है और बंदूक निकालकर बाउंसरों पर तान देता है।
राजधानी दिल्ली में गुंडागर्दी का ये Video देखिए –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 8, 2024
सीमापुरी में एक क्लब पर 4 बदमाशों ने फायरिंग की। महिला समेत 3 बाउंसरों को घुटने के बल बैठाया, वरना गोली से भेजा उड़ाने की धमकी दी। फायरिंग करके आरोपी चले गए। pic.twitter.com/y8ayfEBl7w
खौफनाक वीडियो में आरोपी को महिला सहित बाउंसरों को घुटने टेकने का आदेश देते हुए सुना जा सकता है। कुछ देर बाद तीन और लोग आते हैं और बाउंसरों को धमकाते हैं और कुछ पूछते हैं। इसके बाद दो बदमाशों ने हवा में अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं।