Video: ‘सर तन से जुदा’ का गूंजा विवादास्पद नारा 'ईद मीलाद उन-नबी' के मौके पर, राजस्थान पुलिस हुई अलर्ट पर
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 9, 2022 21:29 IST2022-10-09T21:13:36+5:302022-10-09T21:29:19+5:30
राजस्थान के जोधपुर में ईद मीलाद उन-नबी के मौके पर अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों द्वारा विवादास्पद ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाया गया।

ट्विटर से साभार
जोधपुर: ईद मीलाद उन-नबी के मौके पर राजस्थान के जोधपुर में अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों द्वारा विवादास्पद ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाया गया। इस आपत्तजिनक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक जगह पर इकट्ठी समुदाय विशेष की भीड़ ‘नारा-ए-तकबीर’ और ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे भी लगा रही है।
यह वीडियो सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस हरकत में है और वीडियो के माध्यम से शरारती तत्वों की पहचना करके उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक यह आपत्तिजनक नारे मिलादुन्नबी के मौके पर लगाये गये। जिसमें एक शख्स को पकड़ा गया है। वहीं अन्य की तलाश जारी है।
जोधपुर में जुलूस के दौरान मुसलमानों ने लगाए "सर तन से जुदा" के नारे !! pic.twitter.com/gmhssOUiJr
— Panchjanya (@epanchjanya) October 9, 2022
जोधपुर पुलिस के मुताबिक रविवार की दोपहर में शहर के पीपाड़ क्षेत्र में यह घटना हुई है। मामले में जानकारी देते हुए पीपाड़ के डीएसपी भूपेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मिलाद-उल-नबी के जश्न के दौरान निकाले गये जुलूस में यह घटना हुई है। पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है, एक आरोपी को पकड़ा गया है। वहीं अन्य की तलाश जारी है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सभी आरोपियों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर घटना के बारे में कुछ लोगों का कहना है कि धर्म विशेष के लोगों द्वारा जब इस तरह की आपत्तिजनक नारेबाजी की जा रही थी तो वहां पर पुलिसकर्मी भी थे लेकिन चूंकि संख्याबल के लिहाज से वो कम थे। इसलिए उन्होंने इसका कोई प्रतिरोध नहीं किया। मामले में हिन्दू संगठनों का आरोप है कि यह इलाका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र का है लिहाजा पुलिस ने सख्ती से मामले में एक्शन नहीं लिया है।
राजस्थान पुलिस के उच्चाधिकारियों का कहना है कि उदयपुर में नुपूर शर्मा विवाद के कारण मारे गये टेलर कन्हैया लाल की घटना के बाद राजस्थान पुलिस ऐसे मामलों को लेकर विशेषतौर पर अलर्ट बनाये हुए है। आरोपियों में से एक 47 साल के रोशन अली सिंधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पूर्व में भी आपराधिक कार्यों में संलिप्त रहा है।
जोधपुर पुलिस उससे पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है और इलाके में अलग से फोर्स तैनात कर दी गई है। इसके अलावा पीपाड़ में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वो किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें, केवल जोधपुर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी को प्रामाणिक माने और शांति बनाये रखें।