Video: जैकलीन फर्नांडीज को 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने दी जमानत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 15, 2022 04:13 PM2022-11-15T16:13:05+5:302022-11-15T16:32:33+5:30

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को जमानत दे दी है।

Video: Patiala House Court grants bail to Jacqueline Fernandez | Video: जैकलीन फर्नांडीज को 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने दी जमानत

फाइल फोटो

Highlightsअभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मनी लांड्रिंग मामले में मिली जमानतजैकलीन पर आरोप है कि उन्होंने ठग सुकेश चंद्रशेखर की ठगी द्वारा 200 करोड़ रुपया लियामामले में जैकलीन पर लटक रही थी गिरफ्तारी की तलवार, लेकिन कोर्ट ने उन्हें राहत दे दी है

दिल्ली: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग मामले में जमानत दे दी है। अभिनेत्री जैकलीन पर आरोप है कि उन्होंने ठग सुकेश चंद्रशेखर की ठगी द्वारा हासिल किये गये रुपयों को अवैध रूप से लिया है।

मामले की छानबीन कर रही केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें सुकेश से पैसे लेने के मामले में आरोपी बनाया है और इस मामले में जैकलीन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी लेकिन कोर्ट ने आज उन्हें राहत देते हुए जमानत दे दी।

जानकारी के मुताबिक पटियाला हाउस कोर्ट ने 2 लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि में एक जमानतदार को पेश करने की शर्त पर जैकलीन को जमानत दी है। इससे पहले बीते 10 नवंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन की जमानत पर ईडी और जैकलीन के बीच में लंबी बहस हुई थी। उसके बाद कोर्ट ने अभिनेत्री की जमानत पर अपने आदेश को सुरक्षित रख लिया था।

वहीं, अब कोर्ट ने अभिनेत्री जैकलीन को सर्शत जमानत देकर बड़ी राहत दी है। इस मामले में अभिनेत्री पहले से ही अंतरिम जमानत पर थीं। पिछली सुनवाई के दौरान जैकलीन के वकीलों ने आरोप लगाया था कि ईडी के अधिकारी उन्हें परेशान कर रहे हैं। वहीं ईडी ने जैकलीन की गिरफ्तारी को जरूरी बताते हुए कहा था कि फर्नांडिस के पास अकूत पैसा है और वो आसानी से देश छोड़कर भाग सकती हैं। इसलिए जैकलीन को फौरन हिरासत में लेने का आदेश दिया जाए।

ईडी के इस तर्क पर अदालत ने एजेंसी से पूछा कि फिर उन्होंने अभी तत जैकलीन को गिरफ्तार क्यों नहीं किया? जिसके जवाब में एजेंसी ने अदालत को बताया कि उसने अभिनेत्री जैकलीन के खिलाफ एयरपोर्ट पर लुकआउट सर्कुलर जारी किया है ताकि वह देश छोड़कर भाग न सकें।

Web Title: Video: Patiala House Court grants bail to Jacqueline Fernandez

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे