अतीक अहमद के बेटे असद के मोबाइल से मिला युवक की पिटाई का वीडियो, खौफनाक वीडियो हुआ वायरल

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 24, 2023 17:45 IST2023-04-24T17:44:04+5:302023-04-24T17:45:55+5:30

असद के मोबाइल से पुलिस को एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो मिला है। वीडियो में कुछ लड़के ज़मीन पर बैठे एक शख्स की बुरी तरह से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उस शख्स की लात-घूंसो और बेल्ट के साथ पिटाई की जा रही है।

Video of beating of young man found from mobile of Atiq Ahmed's son Asad video went viral | अतीक अहमद के बेटे असद के मोबाइल से मिला युवक की पिटाई का वीडियो, खौफनाक वीडियो हुआ वायरल

मुठभेड़ में मारा गया था अतीक अहमद का बेटा असद

Highlightsअसद के फोन से माफियागिरी के सबूत मिलेयुवक की पिटाई की वीडियो सामने आयाअसद का फोन पुलिस के कब्जे में हैं

प्रयागराज: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का यूपी एसटीएफ ने झांसी में एकाउंटर कर दिया था। असद का मोबाइल पुलिस के कब्जे में ही था और अब जांच के दौरान इस मोबाइल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

दरअसल असद के मोबाइल से जो वीडियो मिला है उसमें  दिखाई दे रहे लोग एक युवक को बुरी तरह पीट रहे हैं। वीडियो जनवरी 2021 का बताया जा रहा है। ये भी सामने आया है कि  यह वीडियो लखनऊ के फ्लैट का है, जहां असद रहता था। हालांकि वीडियो में असद नहीं दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि असद ने ही ये वीडियो शूट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार असद लोगों को पकड़ कर अपने फ्लैट पर बुलवाता था और प्रताड़ित करता था। बाद में इन वीडियोज के व्हाट्सऐप से फैलाया जाता था जिससे कि असद का आतंक बन सके।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक अर्धनग्न अवस्था में फर्श पर बैठा हुआ है। उसे बेल्ट और पैर से मारा जा रहा है। युवक बेहद डरा हुआ दिखाई दे रहा है। असद के मोबाइल से मिला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि एनकाउंटर में मारे गए असद को फोन से कई तस्वीरें भी मिली हैं। उसके चेहरे पर डॉन लिखी तस्वीर सामने आई है। 

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद इन दोनों माफियाओं से जुड़े कई अन्य राज भी सामने आ रहे हैं। प्रयागराज के चकिया स्थित अतीक के दफ्तर से पुलिस को  पहले तल पर एक महिला की साड़ी और कुछ अन्य कपड़े मिले हैं। आशंका है कि किसी महिला की यहां हत्या की गई है। इसके बाद उसका शव कहीं बाहर फेंक दिया गया। इस जगह से एक चाकू भी बरामद हुआ और यहां खून के धब्बे दिखाई दिए।

चकिया कर्बला स्थित माफिया अतीक अहमद के इस दफ्तर को दो साल पहले योगी सरकार ने ध्वस्त कर दिया था। अब खून के धब्बे मिलने के बाद फएसएल की टीम वहां पहुंची और नमूने लिए।

Web Title: Video of beating of young man found from mobile of Atiq Ahmed's son Asad video went viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे