VIDEO: रतलाम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के नाम पर जूनियर्स को लाइन में खड़ा कर मारा गया थप्पड़, 6 सीनियर्स हुए निष्कासित

By आजाद खान | Updated: July 31, 2022 12:56 IST2022-07-31T11:19:40+5:302022-07-31T12:56:51+5:30

मामले में शामिल दस आरोपी सीनियर्स की जानकारी कॉलेज प्रशासन और पुलिस को मिली थी जिसमें से छह छात्रों पर कार्रवाई हुई है। उन्हें एक साल के लिए कॉलेज और हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है।

video Juniors slapped standing in line name ragging in mp Ratlam Medical College 6 seniors expelled | VIDEO: रतलाम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के नाम पर जूनियर्स को लाइन में खड़ा कर मारा गया थप्पड़, 6 सीनियर्स हुए निष्कासित

VIDEO: रतलाम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के नाम पर जूनियर्स को लाइन में खड़ा कर मारा गया थप्पड़, 6 सीनियर्स हुए निष्कासित

Highlightsरतलाम मेडिकल कॉलेज में सीनियर्स द्वारा जूनियर्स की रैगिंग का मामला सामने आया है।घटना का वीडियो वायरल होने के बाद छह छात्रों पर कार्रवाई हुई है। इन्हें कॉलेज और हॉस्टल से एक साल के लिए निष्कासित कर पुलिस केस भी हुआ है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जूनियर्स के साथ रैगिंग वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि सीनियर्स रैगिंग के नाम पर जूनियर्स को लाइन में खड़ा कर उन्हें थप्पड़ मार रहे है। वहीं कुछ छात्रों पर यह भी आरोप लगा है कि उन लोगों ने वॉर्डन पर शराब की बोलते भी फेंकी है। 

इस मामले में कॉलेज ने कार्रवाई की है और सीनियर्स को कॉलेज और हॉस्टल दोनों से एक साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पुलिस में मामले को दर्ज कराया गया है। 

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ सीनियर्स द्वारा जूनियर्स को लाइन में खड़ा कराते हुए देखा गया है। वीडियो में आगे देखा गया है कि सीनियर्स जूनियर्स को एक-एक करके थप्पड़ मार रहे है। 

इस वीडियो को किसी ने छुप कर बनाया है ताकि थप्पड़ मार रहे सीनियर्स को इसका पता न चल सके। यही कारण भी है कि वीडियो थोड़ा साफ भी नहीं है। 

कॉलेज ने की कार्रवाई, पुलिस में मामला दर्ज

रतलाम मेडिकल कॉलेज के रैगिंग वाले मामले में कॉलेज ने वीडियो के आधार पर कुल दस लोगों की पहचान की है जिनमें छह पर कार्रवाई की गई है। इन छह आरोपियों को कॉलेज ने एक साल के लिए कॉलेज और हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है। 

वहीं इस मामले में औद्योगिक पुलिस थाने में सभी छह आरोपियों पर केस भी दर्ज हुआ है। इन पर मारपीट और रैगिंग का मामला दर्ज हुआ है। 

इन सीनियर्स के खिलाफ हुई है कार्रवाई

कॉलेज द्वारा सीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई हुई है। जिन छात्रों पर कार्रवाई हुई है उन में मुकेश निनामा ,पियूष पाटीदार, करण मेडा, सावन कलमे, निलेश पाटीदार और दीपक निगवाल भी शामिल है। इन पर थाने में मामला भी दर्ज हुआ है। 

घटना पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

वहीं इस घटना पर बोलते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि कानून के मुताबिक, रैगिंग पर बैन लगा हुआ है। ऐसे में अगर कोई शिकायत मिली है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि वे इस मामले की जांच करेंगे और उचित कदम भी उठाएंगे क्योंकि इस तरह की घटनाएं बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं। 
 

Web Title: video Juniors slapped standing in line name ragging in mp Ratlam Medical College 6 seniors expelled

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे