वीडियो: दिल्ली के अकाली दल नेता पर कैलिफोर्निया में हुआ हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 26, 2018 13:46 IST2018-08-26T13:31:02+5:302018-08-26T13:46:24+5:30
मंजीत सिंह जीके पर कैलिफोर्निया स्थित एक गुरुद्वारे के बाहर हमला हुआ। मंजीत सिंह ने हमले के बाद मीडिया से कहा कि उनपर करीब 20 लोगों ने हमला किया।

manjeet singh gk
शिरोमणी अकाली दल नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मंजीत सिंह जीके पर कैलिफोर्निया में रविवार (26 अगस्त) को हुए हमले के सम्बन्ध में अमेरिकी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मंजीत सिंह जीके पर कैलिफोर्निया स्थित एक गुरुद्वारे के बाहर हमला हुआ। मंजीत सिंह ने हमले के बाद मीडिया से कहा कि उनपर करीब 20 लोगों ने हमला किया।
मंजीत सिंह जीके ने कहा, "मुझ पर करीब 20 लोगों ने हमला किया। इन लोगों ने गुरुद्वारे की मर्यादा का ख्याल नहीं रखा। मैंने अपने साथियों को हमलावरों को एक शब्द भी न बोलने की हिदायद दी और शांति बरकरार रखी। हम ऐसी हरकतों से डरने वाले नहीं हैं।"
कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि हमलावर खालीस्तान अलगवादियों के समर्थक थे।
अकाली दल पंजाब में बीजेपी के संग साझीदार के रूप में सरकार में थी। पिछले विधान सभा चुनाव में अकाली दल और बीजेपी गठबंधन को कांग्रेस ने हराकर सत्ता पर कब्जा कर लिया।
राहुल गांधी के कार्यक्रम में घुसे गए खालिस्तान समर्थक
शनिवार को लंदन में आयोजित राहुल गांधी के एक कार्यक्रम स्थल में चार खालिस्तान समर्थक घुस गये थे।
इन खालिस्तान समर्थकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल थे।
लंदन पुलिस को जब कार्यक्रम स्थल पर खालिस्तान समर्थकों की मौजूदगी की भनक लगी तो उसने उन्हें बाहर जाने के लिए कहा।
खालिस्तान समर्थकों ने पहले पहल बाहर जाने से मना कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जब बाहर निकलने को मजबूर किया तो वो 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए बाहर चले गये।
राहुल गांधी खालिस्तान समर्थकों के बाहर निकाले जाने के करीब 30 मिनट बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे।