वाराणसीः 9 को शादी और 15 मई को पत्नी आरती पाल को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला?, पति राजू पाल की तीसरी शादी थी और दो शादियां पहले ही टूट चुकी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 17, 2025 16:39 IST2025-05-17T16:36:35+5:302025-05-17T16:39:41+5:30

Varanasi: थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस आरती को नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।

Varanasi 9 may marrige 15 may murder Wife Aarti Pal beaten death stick just 6 days marriage husband Raju Pal third marriage two marriages had already ended | वाराणसीः 9 को शादी और 15 मई को पत्नी आरती पाल को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला?, पति राजू पाल की तीसरी शादी थी और दो शादियां पहले ही टूट चुकी

सांकेतिक फोटो

Highlightsचिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। राजू को गिरफ्तार कर लिया है।आरती और राजू की शादी नौ मई को हुई थी।

Varanasi: वाराणसी के एक गांव में 44 वर्षीय व्यक्ति ने शादी के छह दिन बाद ही अपनी पत्नी की कथित तौर पर लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव की है जहां राजू पाल ने पारिवारिक झगड़े में अपनी पत्नी आरती पाल (26) को कथित तौर पर लाठी से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस आरती को नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि राजू को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आरती और राजू की शादी नौ मई को हुई थी। यह राजू की तीसरी शादी थी। उसकी दो शादियां पहले ही टूट चुकी हैं। उसने बताया कि शादी के बाद से ही राजू का आरती से झगड़ा होने लगा। 

Web Title: Varanasi 9 may marrige 15 may murder Wife Aarti Pal beaten death stick just 6 days marriage husband Raju Pal third marriage two marriages had already ended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे