घर के बरामदे में सो रहा था शख्स, रात के अंधेरे में गुप्तांग काटकर भागे बदमाश, घटना के पीछे 'प्रेम संबंध' वजह!

By विनीत कुमार | Updated: October 4, 2021 14:43 IST2021-10-04T14:43:03+5:302021-10-04T14:43:03+5:30

उत्तर प्रदेश के उन्नाव की ये घटना है जहां कुछ बदमाशों ने सोते हुए एक शख्स का गुप्तांग काट दिया और रात के अंधेरे में फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Uttar Pradesh Unnao youth genitals chopped by unidentified miscreants | घर के बरामदे में सो रहा था शख्स, रात के अंधेरे में गुप्तांग काटकर भागे बदमाश, घटना के पीछे 'प्रेम संबंध' वजह!

उन्नाव में सोते हुए युवक का गुप्तांग काटा (फाइल फोटो)

Highlightsउन्नाव जिले के मौरावां पुलिस क्षेत्र के गौरी माजरे पारा गांव का है मामला।बदमाशों ने रविवार तड़के घऱ के बरामदे में सो रहे सूरज नाम के शख्स का गुप्तांग काटा।घटना के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है, प्रेम संबंध से जुड़ा हो सकता है मामला।

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक बेहद विभत्स और हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां कुछ अज्ञात बदमाश 20 साल के युवक का गुप्तांग काटकर फरार हो गए। ये घटना रविवार तड़के की है और पीड़ित युवक उस समय गहरी नींद में था। पूरा मामला उन्नाव जिले के मौरावां पुलिस क्षेत्र के गौरी माजरे पारा गांव का है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार घटना के तत्काल बाद युवक मदद के लिए चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर उसके परिवार के सदस्य और पड़ोसी भी पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्हें चारो ओर खून फैला हुआ नजर आया। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में गंभीर हालत में भर्ती

मौरावां पुलिस स्टेशन से टीम के तत्काल पहुंचने के बाद युवक को एक नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने तत्काल उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

जिस युवक के साथ ये घटना हुई है, उसकी पहचान सूरज के तौर पर हुई है। उसके पिता का नाम कमलेश पाल है। ये घटना जब हुई तब सूरज अपने घर के बरामदे में सो रहा था।

हमलावरों ने रविवार तड़के पहले एक धारदार हथियार से उस पर हमला किया और फिर उसके गुप्तांग काट कर मौके से फरार हो गए। आवाज सुनकर सूरज की मां पुष्पा जब पहुंची तो उनकी टक्कर एक हमलावर से भी हुई हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर वह भाग खड़ा हुआ।

प्रेम संबंधों से जुड़ा हो सकता है मामला

घटना के बाद मौरवां के स्टेशन हाउस अफसर (एसएचओ) अजय कुमार शर्मा डॉग स्वायड और फॉरेंसिंक एक्सपर्ट के साथ पहुंचे। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इस बीच कुछ गांव वालों ने जांच अधिकारियों को बताया है कि घटना के पीछे 'प्रेम संबंध' का मामला हो सकता है।

वहीं, एसएचओ ने कहा, 'हमने युवक पर हुए हमले के संभावित मकसद का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। हमलावरों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।'

Web Title: Uttar Pradesh Unnao youth genitals chopped by unidentified miscreants

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे