उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में गोकशी के आरोप में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 1, 2019 07:09 AM2019-06-01T07:09:15+5:302019-06-01T07:09:15+5:30

अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर पुलिस थाने की एक टीम ने कसेरवा गांव में एक घर पर छापा मारा और संक्षिप्त गोलीबारी के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Uttar Pradesh: Three arrested in Gokshi case in Muzaffarnagar | उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में गोकशी के आरोप में तीन गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर।

मुजफ्फरनगर में तीन लोगों को कथित गोकशी की एक घटना में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। यहां एक गांव में पुलिस और आरोपियों के बीच हुई गोलीबारी के बाद इन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। क्षेत्राधिकारी विजय प्रकाश के अनुसार पुलिस ने आरोपी के पास से दो क्विंटल कथित गौमांस जब्त किया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद, नवाब और वाजिद के रुप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर पुलिस थाने की एक टीम ने कसेरवा गांव में एक घर पर छापा मारा और संक्षिप्त गोलीबारी के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी के दौरान आरोपी मोहम्मद और पुलिस सिपाही हाशिम रजा गोली लगने से घायल हुए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मोहम्मद पर पहले भी गोवध का मामला दर्ज हो चुका है।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जिस घर में छापेमारी हुई, वह घर नवाब का है। आरोपियों के पास से एक कार, एक पिस्तौल और कथित गोमांस बरामद किया गया। पुलिस नें भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

Web Title: Uttar Pradesh: Three arrested in Gokshi case in Muzaffarnagar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे