Uttar pradesh ki khabar: पूर्व मंत्री के पुत्र अपनी कोठी के सामने पी रहे थे सिगरेट, पुलिस के साथ की अभ्रदता, अरेस्ट
By भाषा | Updated: April 13, 2020 19:02 IST2020-04-13T19:02:48+5:302020-04-13T19:02:48+5:30
देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी घोषणा करेंगे कि यह आगे बढ़ता है या नहीं। इस बीच यूपी के पूर्व मंत्री के पुत्र ने पुलिस के साथ अभ्रदता की और गाली-गलौज की।

पूरा प्रकरण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
सहारनपुरःउत्तर प्रदेश की सहारनपुर जिला पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने, पुलिस के साथ अभद्रता करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में पूर्व मंत्री के पुत्र को सोमवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सदर, विनीत भटनागर ने बताया कि सहारनपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र की आवास विकास कालोनी में पूर्व मंत्री दिवंगत राजेन्द्र सिंह राणा के पुत्र कार्तिकेय राणा अपनी कोठी के सामने पार्क में सिगरेट पी रहे थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस के गश्ती दल ने जब उनसे लॉकडाउन की अवहेलना करने और सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट पीने का कारण पूछा तो राणा ने दल के साथ अभद्रता और गाली-गलोच की। पूरा प्रकरण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
पुलिस ने आज कार्तिकेय राणा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, धूम्रपान निषेध अधिनियम और महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज करते हुए उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार किया।