उत्तर प्रदेश: नाबालिग पर लगा 50 वर्षीय बलात्कारी की हत्या का आरोप, किशोर के साथ कई बार किया था दुष्कर्म

By अंजली चौहान | Published: May 26, 2024 10:26 AM2024-05-26T10:26:37+5:302024-05-26T10:28:03+5:30

मुजफ्फरनगर:

Uttar Pradesh Minor accused of murder of 50-year-old rapist had raped the teenager several times in Muzaffarnagar | उत्तर प्रदेश: नाबालिग पर लगा 50 वर्षीय बलात्कारी की हत्या का आरोप, किशोर के साथ कई बार किया था दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश: नाबालिग पर लगा 50 वर्षीय बलात्कारी की हत्या का आरोप, किशोर के साथ कई बार किया था दुष्कर्म

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पुलिस को भी चौंका दिया। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर एक 15 वर्षीय लड़के ने 50 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई। 

लड़के पर हत्या का आरोप लगाया गया है। व्यक्ति के परिवार द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया था। लड़के को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। 

हालांकि, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी पुलिस को हत्या के पीछे की जब वजह मालूम हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल, नाबालिग आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस ने पाया कि 50 वर्षीय बुजुर्ग किशोर के साथ दुष्कर्म करता था और उसका अश्लील वीडियो भी बनाता था। कई बार शख्स ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया, उसका उत्पीड़न किया। इन सबसे तंग आकर नाबालिग ने एक रोज शख्स की हत्या कर दी। 

पुलिस के अनुसार, घटना 20 मई को घटी जब व्यक्ति का शव उसके घर पर मिला। इसके बाद बीते शनिवार को पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया।

एसपी (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने कहा, "सप्ताह पहले, मृतक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था और एक अश्लील वीडियो क्लिप रिकॉर्ड की थी।" उन्होंने बताया कि लड़के को ब्लैकमेल किया जा रहा था और बार-बार यौन उत्पीड़न किया जा रहा था। सोमवार को, आदमी ने वीडियो ऑनलाइन अपलोड करने की धमकी देकर लड़के को अपने घर आने के लिए मजबूर किया। जब उसे परेशान किया जा रहा था, तो लड़के ने उसके बगल में पड़ी एक तेज वस्तु उठाई और आदमी के सिर और गले पर हमला किया। 

फिलहाल पुलिस ने मृतक की बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, नाबालिग को बाल सुधार ग्रह भेजा गया है।

Web Title: Uttar Pradesh Minor accused of murder of 50-year-old rapist had raped the teenager several times in Muzaffarnagar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे