बीना-झांसी रेलमार्गः प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की, परिवार शादी के खिलाफ था

By भाषा | Published: June 18, 2020 04:08 PM2020-06-18T16:08:23+5:302020-06-18T16:08:23+5:30

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में प्रेमी जोड़ों ने कूदकर जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। युवक पहले से ही विवाहित था। घर के लोगों ने कहा कि परिवार इसके खिलाफ था।

uttar pradesh lucknow lilitpur crime news Bina-Jhansi Rail Lover couple commits suicide train family was against marriage | बीना-झांसी रेलमार्गः प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की, परिवार शादी के खिलाफ था

युवक और युवती के शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। (file photo)

Highlightsबीना-झांसी रेल मार्ग पर पटरी पर एक युवक और एक युवती के ट्रेन से कटे शव बरामद हुए हैं।युवती खिरियामिश्र की रहने वाली थी वहीं युवक करारी गांव का निवासी था और पहले से शादीशुदा था।जाखलौन पुलिस ने मृत युवक के चाचा के हवाले से बताया युवक पहले से शादीशुदा था।

ललितपुरः जिले के जाखलौन थाना क्षेत्र के बीना-झांसी रेल मार्ग पर बुधवार को एक प्रेमी जोड़े ने कथित रूप से ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, युवक और युवती की पहचान कर ली गयी है। युवक पहले से ही शादीशुदा था और दोनों के बीच रिश्तेदारी थी।

ललितपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कैप्टन एम.एम. बेग ने बृहस्पतिवार को बताया, "बुधवार को खिरियामिश्र गांव के पास बीना-झांसी रेल मार्ग पर पटरी पर एक युवक और एक युवती के ट्रेन से कटे शव बरामद हुए हैं।" उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से युवक-युवती की पहचान कर ली गयी है।

युवती खिरियामिश्र की रहने वाली थी वहीं युवक करारी गांव का निवासी था और पहले से शादीशुदा था। जाखलौन पुलिस ने मृत युवक के चाचा के हवाले से बताया युवक पहले से शादीशुदा था, फिर भी दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन रिश्तेदारी होने की वजह से ऐसा संभव नहीं था, इसीलिए दोनों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया, "युवक और युवती के शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है और कई बिंदुओं में जांच आरंभ कर दी गयी है।"

विद्युत करंट की चपेट में आकर किसान की मौत

फतेहपुर जिले में किशनपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में बृहस्पतिवार की तड़के विद्युत करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी। किशनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंधारी सरोज ने बताया कि किसान बच्चीलाल (43) बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे घर के बाहर निकला था, तभी वह घरेलू कनेक्शन के लिए लगे बिजली के तार की चपेट आ गया और करंट से झुलसने पर मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया, "काफी देर बाद परिवार के अन्य सदस्य जब घर से बाहर निकले, तब दरवाजे पर शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचित किया।" एसएचओ ने बताया, "किसान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और घटना की जांच आरंभ कर दी गयी है।"

उप्र में ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत

बहराइच-लखनऊ मार्ग पर फखरपुर थानांतर्गत रुकनापुर में एक ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे खड़े चाचा-भतीजे और एक पेट्रोल पंप के प्रबंधक की मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक जंग बहादुर यादव ने बताया कि बुधवार देर रात रात बहराइच-लखनऊ मार्ग पर स्थित गीता पेट्रोलियम के पास पेट्रोल पंप प्रबंधक पवन सिंह (42) और पेट्रोल पंप कर्मी संजय (22) अपने चाचा प्रेमलाल (37) के साथ पान की दुकान पर खड़े थे।

इस बीच, गैस सिलेंडर लेकर बहराइच से लखनऊ की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में प्रेमलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल पवन और संजय को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फरार डीसीएम ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। 

Web Title: uttar pradesh lucknow lilitpur crime news Bina-Jhansi Rail Lover couple commits suicide train family was against marriage

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे