Uttar pradesh ki khabar: बहराइच में वनकर्मी पर बाघ ने किया हमला, मौत

By भाषा | Published: March 15, 2020 03:39 PM2020-03-15T15:39:04+5:302020-03-15T15:39:04+5:30

विश्व प्रकृति निधि (डब्लयू डब्लयू एफ) के परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने गुरुवार को बताया कि वन विभाग का दैनिक वेतन कर्मी वाचर बांधू (60) बुधवार शाम को कतर्नियाघाट रेंज के कटियारा बीच में जंगल में गश्त पर निकला था।

Uttar pradesh ki khabar: Tiger attacked by forest worker in Bahraich, dies | Uttar pradesh ki khabar: बहराइच में वनकर्मी पर बाघ ने किया हमला, मौत

मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Highlightsबाघ के हमले की पुष्टि हो रही है। बाघ ने मृतक का हाथ खाया है व मृतक की गर्दन पर बाघ के जबड़े के चिह्न हैं। मृतक के अंतिम संस्कार के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की ओर से 10 हजार रुपये तात्कालिक सहायता के रूप में दिए जा रहे हैं।

बहराइचःउत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में बाघ के हमले में एक वनकर्मी की मौत हो गयी।

विश्व प्रकृति निधि (डब्लयू डब्लयू एफ) के परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने गुरुवार को बताया कि वन विभाग का दैनिक वेतन कर्मी वाचर बांधू (60) बुधवार शाम को कतर्नियाघाट रेंज के कटियारा बीच में जंगल में गश्त पर निकला था। बांधू का शव बरामद हुआ है।

उन्होंने कहा कि शव को देखकर बाघ के हमले की पुष्टि हो रही है। बाघ ने मृतक का हाथ खाया है व मृतक की गर्दन पर बाघ के जबड़े के चिह्न हैं। कुछ ग्रामीणों ने बाघ को शव के निकट बैठे भी देखा है। उन्होंने बताया कि मृतक के अंतिम संस्कार के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की ओर से 10 हजार रुपये तात्कालिक सहायता के रूप में दिए जा रहे हैं।

मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य औपचारिकताएं पूरी होने पर परिजनों को सरकार द्वारा अनुमन्य आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

Web Title: Uttar pradesh ki khabar: Tiger attacked by forest worker in Bahraich, dies

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे