Uttar pradesh ki khabar: बागपत में अस्पताल से भागा संक्रमित व्यक्ति गिरफ्तार, तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल था

By भाषा | Published: April 7, 2020 03:34 PM2020-04-07T15:34:06+5:302020-04-07T15:44:25+5:30

बागपत की जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने 'भाषा' को फोन पर बताया कि ''फरार नेपाली नागरिक को सीएचसी के पास ही एक स्थान से मंगलवार दोपहर करीब दो बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ लिया और उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।''

Uttar pradesh infected person hospital Baghpat arrested involved tabligi Jamaat program | Uttar pradesh ki khabar: बागपत में अस्पताल से भागा संक्रमित व्यक्ति गिरफ्तार, तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल था

सोशल मीडिया पर उसका फोटो वायरल किया गया था। (file photo)

Highlightsतबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुआ नेपाली नागरिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से भाग गया था।गौतम ने बताया कि नेपाली व्यक्ति को पकड़ने के लिये पुलिस विभाग की दस टीमें लगायी गयी थी।

बागपतः बागपत जिले के खेकड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भागने वाले संक्रमित व्यक्ति को मंगलवार दोपहर पकड़ लिया गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुआ नेपाली नागरिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से भाग गया था। बागपत की जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने 'भाषा' को फोन पर बताया कि ''फरार नेपाली नागरिक को सीएचसी के पास ही एक स्थान से मंगलवार दोपहर करीब दो बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ लिया और उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।''

गौतम ने बताया कि नेपाली व्यक्ति को पकड़ने के लिये पुलिस विभाग की दस टीमें लगायी गयी थी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर उसका फोटो वायरल किया गया था। सीएचसी के पास स्थित ईंट के भट्टे में काम करने वाले मजदूरों ने इस व्यक्ति की जानकारी दी।

बागपत में कोरोना वायरस से संक्रमित मिला यह दूसरा व्यक्ति है जो दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बागपत के रटौल गांव के एक मदरसे में ठहरा था। मुख्य चिकित्साधिकारी आर के टण्डन के अनुसार दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में देश -विदेश से आए लोगों ने तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। उनमें से नेपाल के रहने वाले 27 लोग रटौल आए थे। पुलिस ने सभी को बागपत के बालैनी में श्रीकृष्ण इंटर कालेज में बनाए गए पृथक वास केंद्र में भेज दिया था।

इनमें से एक व्यक्ति की तबियत बिगड़ गई थी। जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद चार अप्रैल की रात को उसे खेकड़ा सीएचसी में भर्ती करा दिया गया था। वहां से वह सोमवार रात खिड़की तोड़कर फरार हो गया था। जिलाधिकारी शंकुतला गौतम ने कहा कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच की जा रही है। मरीजों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाएंगे।

Web Title: Uttar pradesh infected person hospital Baghpat arrested involved tabligi Jamaat program

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे