Uttar pradesh ki khabar: झाड़फूंक के बहाने महिला से बलात्कार, तांत्रिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 7, 2020 13:48 IST2020-04-07T13:48:02+5:302020-04-07T13:48:02+5:30

हुसैनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) निशिकांत राय ने मंगलवार को बताया, "यह घटना दो अप्रैल की है। मलवां थाना क्षेत्र की 28 वर्षीय महिला हाजीपुरगंग गांव में तांत्रिक मुन्नू मिश्रा (47) के पास झाड़ फूंक कराने आई थी।

uttar pradesh fatehpur woman raped pretext sweeping tantrik arrested | Uttar pradesh ki khabar: झाड़फूंक के बहाने महिला से बलात्कार, तांत्रिक गिरफ्तार

एसएचओ ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 

Highlightsतांत्रिक तन्त्रक्रिया के लिए उसे जंगल ले गया और वहां उसने उसका बलात्कार किया है।महिला ने सोमवार को तांत्रिक के खिलाफ बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कराई।

फतेहपुरःफतेहपुर जिले के हुसैनगंज में पुलिस ने झाड़फूंक के बहाने एक महिला से कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है।

हुसैनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) निशिकांत राय ने मंगलवार को बताया, "यह घटना दो अप्रैल की है। मलवां थाना क्षेत्र की 28 वर्षीय महिला हाजीपुरगंग गांव में तांत्रिक मुन्नू मिश्रा (47) के पास झाड़ फूंक कराने आई थी।

आरोप है कि तांत्रिक तन्त्रक्रिया के लिए उसे जंगल ले गया और वहां उसने उसका बलात्कार किया है।" उन्होंने बताया, "महिला ने सोमवार को तांत्रिक के खिलाफ बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।" एसएचओ ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 

Web Title: uttar pradesh fatehpur woman raped pretext sweeping tantrik arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे