UP Ki Taja Khabar: बुलंदशहर में मंदिर के पास मिले दो पुजारियों के शव, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

By विनीत कुमार | Updated: April 28, 2020 09:55 IST2020-04-28T09:44:15+5:302020-04-28T09:55:09+5:30

अभी महाराष्ट्र के पालघर का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि इसी बीच उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुजारियों की हत्या का ये मामला सामने आया है। दोनों पुजारी यहां करीब 10 साल से रह रहे थे।

Uttar pradesh Bodies of two priests found in Bulandshahr Police investigation underway | UP Ki Taja Khabar: बुलंदशहर में मंदिर के पास मिले दो पुजारियों के शव, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

बुलंदशहर में पुजारियों की हत्या (फोटो-एएनआई)

Highlightsयूपी के बुलंदशहर में दो पुजारियों का मिला शव, पुलिस ने शुरू की मामले की जांचदोनों पुजारियों की हत्या सोमवार देर रात होने की आशंका, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो पुजारियों की हत्या का मामला सामने आया है। दोनों के शव एक मंदिर के पास मिले हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों पुजारियों की हत्या धारदार हथियार से की गई है। 

कुछ ही दिन पहले महाराष्ट्र के पालघर में एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां भीड़ ने दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या कर दी थी।  मिली जानकारी के अनुसार दोनों पुजारियों की पहचान साधु जगनदास (55 वर्ष) और सेवादास (35 वर्ष) के रूप में हुई है। ये बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर पर पिछले करीब 10 सालों से  रहते थे। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस बीच बुलंदशहर के एसएसपी संतोश कुमार सिंह ने बताया, 'आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में ये मालूम चला है कि कुछ दिन पहले उसने पुजारियों का एक चिमटा ले लिया था। इस पर ये पुजारी काफी नाराज हुए थे और उसे फटकार लगाई थी।'


Web Title: Uttar pradesh Bodies of two priests found in Bulandshahr Police investigation underway

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे