UP: इकलौते बेटे ने 70 वर्षीय मां के मुंह में कपड़ा ठूंसकर की हत्या, ये है वजह
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 24, 2018 13:12 IST2018-01-24T12:41:05+5:302018-01-24T13:12:43+5:30
घटना उत्तर प्रदेश बहराइच की है। पुलिस कातिल बेटे की तलाश कर रही है।

UP: इकलौते बेटे ने 70 वर्षीय मां के मुंह में कपड़ा ठूंसकर की हत्या, ये है वजह
उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतार दिया। कलयुगी बेटे ने संपत्ति के विवाद के लिए अपनी मां की हत्या की है। उसने मां के मुंह में कपड़ा ठूंसकर और गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के दौरान नानी के साथ सो रही भांजी ने ये सारा मंजर देखा और लोगों को इसके बारे में जानकारी दी। हत्या की जानकारी पुलिस को मंगलवार (23 जनवरी) को हुई।
दामाद के साथ रहती थी बुजुर्ग महिला
पुलिस के मुताबिक, मामला पूरा नवाबगंज थाना क्षेत्र के गोविंदापुर का है, जहां मजरे पंडितपुरवा निवासी 70 वर्षीय वृद्धा सोहबता अपनी बेटी रीता देवी, दामाद हनुमान प्रसाद और मासूम नातिन के साथ रहती थी। उसने जमीनी विवाद के बाद बेटे मायाराम का घर छोड़ दिया था। सोहबता अपने हिस्से की चार बीघा जमीन अपनी बेटी-दामाद के नाम करना चाहती थी। यही बात बेटा मायाराम को पसंद नहीं आ रही थी।
संपत्ति का चल रहा था विवाद
इसी संपत्ति के विवाद को लेकर सोमवार (22 जनवरी) की रात सोहबता अपनी नातिन के साथ घर मे चारपाई पर सो रही थी। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे सभी के गहरी नींद में सो जाने के बाद मायाराम घर में घुसा और अपनी मां के मुंह में कपड़ा ठूंसकर और उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने नानी के साथ सो रही बच्ची का भी गला दबाकर हत्या करनी चाही, लेकिन वह कामयाब ना हो गया।
भांजी ने किया खुलासा
बच्ची की चीख पर जब लोग दौड़े तो कातिल बेटा फरार हो गया। मृतका के दामाद ने साले के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। सीओ नानपारा एसके यादव ने ग्रामीणों से वारदात का ब्योरा लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।