यूपी: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, लाश को शौचालय के सोख्ते में छुपाया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 16, 2023 14:30 IST2023-06-16T14:25:20+5:302023-06-16T14:30:32+5:30

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कथित तौर पर अपने पति का गला घोंट दिया और उसके शव को सात फुट गहरे शौचालय के गड्ढे में दबा दिया।

UP: Woman kills husband with lover, hides body in toilet pit | यूपी: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, लाश को शौचालय के सोख्ते में छुपाया

यूपी: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, लाश को शौचालय के सोख्ते में छुपाया

Highlightsउत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अवैध प्रेम प्रसंग के प्रकरण में एक शख्स की हुई हत्याहत्या की आरोपी मृतक की पत्नी है, जिसने प्रेमी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम आरोपी महिला ने लाश घर के शौचालय के सोख्ते में छुपाई थी, पुलिस ने प्रेमी और महिला को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अवैध प्रेम प्रसंग के प्रकरण में एक शख्स की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। खबरों के अनुसार 25 वर्षीय शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कथित तौर पर अपने पति का गला घोंट दिया और उसके शव को सात फुट गहरे शौचालय के गड्ढे में दबा दिया।

पुरकाजी थाने की पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी महिला ने बेहद हैरअंगेज तरीके से हत्या को अंजाम देने के बाद पति की लाश घर के शौचालय के सोख्ता में छुपाई और बिना पकड़े जाने के भय के वह आराम से उसी घर में रह रही थी।

पुलिस ने महिला के मृतक पति की पहचान 30 साल के सागर अहमद के रूप में की है। पुलिस ने पीड़ित का शव बीते गुरुवार शाम मंडला गांव में उसके ही घर से हत्या के लगभग 10 दिन के बाद बेहद सड़ी-गली हालत में बहामद किया।

पुलिस के अनुसार हत्या की आरोपी आशिया ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति को मौत के घाट उतारा, उसके बाद 7 जून को उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुरकाजी थाने में दर्ज कराई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन सागर के गुम होने की जांच शुरू की। तहकीकात के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक की पत्नी, जिसने पति सागर के गुमशुदगी की तहरीर दी है। उसकी शादुशुदा जिंदगी में कोई और भी शख्स है।

इस जानकारी के मिलते ही पुलिस चौकन्नी हो गई और जांच की दिशा आशिया की ओर मोड़ दी। आखिरकार पुलिस को पुख्ता जानकारी हाथ लगी कि आशिया का उसी इलाके में रहने वाले सागर के 28 साल के सौतेले भाई सुहैल अहमद के साथ अवैध प्रेम संबंध है।

प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हुए पुरकाजी थाने के एसएचओ ज्ञानेश्वर कुमार ने कहा, "मृतका की पत्नी आशिया ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने सुहेल के साथ मिलकर अपने पति सागर की गला दबाकर हत्या कर दी और उसे शव को शौचालय के गड्ढे में दबा दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सागर का शव बरामद किया और मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।"

मामले में एसपी (शहर) सत्यनारायण प्रजापति ने कहा, "शव की जानकारी होने के बाद मौके पर फौरन मजिस्ट्रेट को बुलाया गया। घटनास्थल की खुदाई की गई और शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।"

Web Title: UP: Woman kills husband with lover, hides body in toilet pit

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे