मेरठ: पूर्व मंत्री की Meat Factory पर पुलिस ने मारा छापा, 2400 क्विंटल पैकेज-60 क्विंटल खुला मीट बरामद, 14 गिरफ्तार
By आजाद खान | Updated: April 2, 2022 12:54 IST2022-04-02T11:11:57+5:302022-04-02T12:54:27+5:30
पुलिस को मौके पर से 2400 क्विंटल पैकेज और 60 क्विंटल खुला मीट मिला है। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।

मेरठ: पूर्व मंत्री की Meat Factory पर पुलिस ने मारा छापा, 2400 क्विंटल पैकेज-60 क्विंटल खुला मीट बरामद, 14 गिरफ्तार
मेरठ:उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेरठ के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री में छापा मारा है। इस छापेमारी के बाद 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि बिना वैध अनुमति के मीट पैकेजिंग का काम यहां पर चल रहा था जिस पर कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की गई है। यह फैक्टरी पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की है जो पिछले चार साल से चल रहा था। पूर्व मंत्री के इस फैक्टरी का नाम अलफहीम मीटैक्स प्राइवेट लिमिटेड है। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी के बाद फैक्टरी को सील कर दिया गया है। गिरफ्तारी और सील के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेरठ में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री में छापा मारा। (01.04) pic.twitter.com/41BtdIMjLt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2022
क्या है पूरा मामला
मेरठ के जिला अधिकारी के. बालाजी के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री में अवैध रूप से पशु कटान हो रहा है। इस खबर के आधार पर पुलिस की करीब आधा दर्जन टीम ने फैक्टरी पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान फैक्टरी से कोई पशु काटन का सबूत तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने यह पाया कि वहां भारी मात्रा में मीट पैकेजिंग की जा रही थी। वहां से मिले मीट को जब वजन कराया गया तब पता चला कि पैक किया हुआ मीट 2400 क्विंटल है। पुलिस को वहां से 60 क्विंटल खुला मीट भी मिला है।
14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है और 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। हमने पाया कि यह अवैध रूप से चल रहा था और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेंगे। आगे की जांच जारी है: प्रभाकर चौधरी, SSP, मेरठ (01.04) pic.twitter.com/ZSpnoHcTz8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2022
गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
जिला अधिकारी ने बताया कि पूर्व मंत्री पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है और 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। बता दें कि पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री हापुड़ रोड स्थित शाकरपुर में मौजूद है। यह फैक्टरी 13 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनी है। मामले में पुलिस का कहना है कि वे आगे की जांच कर रहे है और उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।