मेरठ: पूर्व मंत्री की Meat Factory पर पुलिस ने मारा छापा, 2400 क्विंटल पैकेज-60 क्विंटल खुला मीट बरामद, 14 गिरफ्तार

By आजाद खान | Updated: April 2, 2022 12:54 IST2022-04-02T11:11:57+5:302022-04-02T12:54:27+5:30

पुलिस को मौके पर से 2400 क्विंटल पैकेज और 60 क्विंटल खुला मीट मिला है। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।

up police raided meat factory former minister Haji Yakub Qureshi 2400 quintal package 60 quintal loose meat recovered 14 arrested Meerut | मेरठ: पूर्व मंत्री की Meat Factory पर पुलिस ने मारा छापा, 2400 क्विंटल पैकेज-60 क्विंटल खुला मीट बरामद, 14 गिरफ्तार

मेरठ: पूर्व मंत्री की Meat Factory पर पुलिस ने मारा छापा, 2400 क्विंटल पैकेज-60 क्विंटल खुला मीट बरामद, 14 गिरफ्तार

Highlightsमेरठ के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां पर अवैध रूप से पशु काटन का काम चल रहा है। मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मेरठ:उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेरठ के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री में छापा मारा है। इस छापेमारी के बाद 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि बिना वैध अनुमति के मीट पैकेजिंग का काम यहां पर चल रहा था जिस पर कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की गई है। यह फैक्टरी पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की है जो पिछले चार साल से चल रहा था। पूर्व मंत्री के इस फैक्टरी का नाम अलफहीम मीटैक्स प्राइवेट लिमिटेड है। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी के बाद फैक्टरी को सील कर दिया गया है। गिरफ्तारी और सील के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

क्या है पूरा मामला

मेरठ के जिला अधिकारी के. बालाजी के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री में अवैध रूप से पशु कटान हो रहा है। इस खबर के आधार पर पुलिस की करीब आधा दर्जन टीम ने फैक्टरी पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान फैक्टरी से कोई पशु काटन का सबूत तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने यह पाया कि वहां भारी मात्रा में मीट पैकेजिंग की जा रही थी। वहां से मिले मीट को जब वजन कराया गया तब पता चला कि पैक किया हुआ मीट 2400 क्विंटल है। पुलिस को वहां से 60 क्विंटल खुला मीट भी मिला है। 

गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

जिला अधिकारी ने बताया कि पूर्व मंत्री पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है और 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। बता दें कि पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री हापुड़ रोड स्थित शाकरपुर में मौजूद है। यह फैक्टरी 13 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनी है। मामले में पुलिस का कहना है कि वे आगे की जांच कर रहे है और उसके तहत कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: up police raided meat factory former minister Haji Yakub Qureshi 2400 quintal package 60 quintal loose meat recovered 14 arrested Meerut

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे