माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी के खिलाफ यूपी पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया, लगातार जारी है तलाश
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 21, 2023 17:42 IST2023-04-21T17:40:07+5:302023-04-21T17:42:26+5:30
पुलिस लगातार अफ्शा अंसारी की तलाश में छापेमारी कर रही है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। गाजीपुर और मऊ जनपद में दर्ज कई मुकदमों में फरार चल रही अफ्शा पर गाजीपुर पुलिस ने 50 हजार और मऊ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
लखनऊ: माफिया पर शिकंजा कसने की कोशिशों में जुटी उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अब मुख्तार अंसारी और उसके परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यूपी पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। इससे पहले उसके खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए अफ्शा अंसारी छुपी हुई हैं और यही कारण है कि पुलिस को लुकआउट नोटिस जारी करना पड़ा है।
पुलिस लगातार अफ्शा अंसारी की तलाश में छापेमारी कर रही है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। गाजीपुर और मऊ जनपद में दर्ज कई मुकदमों में फरार चल रही अफ्शा पर गाजीपुर पुलिस ने 50 हजार और मऊ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी पर पैसों की हेर फेर का मामला दर्ज है। अफ्शां पर आरोप है कि उसने मऊ में विकास कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्म बनाकर फर्जीवाड़ा किया था। अफ्शां पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। बता दें कि माफिया अतीक अहमद पर कार्रवाई और उसकी हत्या के बाद एक बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर-प्रदेश सरकार ने यूपी में कुल 61 बड़े अपराधियों की एक लिस्ट तैयार की है जिसमें मुख्तार का नाम भी शामिल है।
इस लिस्ट में उन लोगों के नाम शामिल हैं जिन पर र हत्या, अपहरण, अवैध शराब कारोबार और अवैध संपत्ति जुटाने या कब्जाने के आरोप हैं। अब यूपी पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है। पुलिस का कहना है कि इनके गैंग के खिलाफ कार्रवाई होगी, उनकी अवैध संपत्तियों को कब्जे में लिया जाएगा और आपराधिक नेटवर्क को भी तोड़ा जाएगा।
दूसरी तरफ अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या के बाद मुख्तार के भाई अफजाल ने उसकी हत्या की भी आशंका जताई है। दरअसल भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड के मामले में 29 अप्रैल को गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में फैसला आना है। अंसारी को फैसला सुनाते वक्त कोर्ट में पेश होना होगा। ऐसे में उसके परिवार वाले मुख्तार की जान को खतरे में बता रहे हैं। फिलहाल मुख्तार यूपी की बांदा जेल में बंद है। मुख्तार के खिलाफ देशभर में 61 मामले दर्ज हैं, जिनमें 24 मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं।