यूपी में बीजेपी विधायक के भांजे को पुलिसवालों ने किडनैप कर बुरी तरह पीटा, घटना के बाद मचा बवाल
By पल्लवी कुमारी | Updated: September 14, 2019 17:21 IST2019-09-14T17:21:22+5:302019-09-14T17:21:22+5:30
पीलीभीत शहर की वसुंधरा कॉलोनी निवासी ऋषभ गुरुवार (13 सितंबर) की रात तकरीबन आठ बजे बाजार से आ रहा था। इसी दौरान मंडी गेट के पास उसका विवाद एक सिपाही से हो गया, जिसके बाद सिपाही और उसके साथियों ने ऋषभ को पकड़ लिया और पीटते हुए अपने साथ ले गए।

यूपी में बीजेपी विधायक के भांजे को पुलिसवालों ने किडनैप कर बुरी तरह पीटा, घटना के बाद मचा बवाल
उत्तर प्रदेश की पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी के विधायक किशनलाल राजपूत के भांजे को अगवा कर उसकी बुरी तरह पिटाई की है। भाजें ऋषभ को मामूली विवाद पर सिपाही ने अपने साथियों के साथ बंधक बनाकर जमकर पीटा है। घटना गुरुवार (13 सितंबर) की है। इस मामले में यूपी के एक पुलिस और अन्य 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। किशनलाल राजपूत पीलीभीत जिले के बरखेड़ा से विधायक हैं।
पीटने वालों पर ये भी आरोप है कि उन्होंने पिटाई के बाद भांजे से कैश, मोबाइल और सोने की चेन भी लूट ली है। पिटाई का आरोप डीएम के गनर पर है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पीलीभीत शहर की वसुंधरा कॉलोनी निवासी ऋषभ गुरुवार (13 सितंबर) की रात तकरीबन आठ बजे बाजार से आ रहा था। इसी दौरान मंडी गेट के पास उसका विवाद एक सिपाही से हो गया, जिसके बाद सिपाही और उसके साथियों ने ऋषभ को पकड़ लिया और पीटते हुए अपने साथ ले गए।
आरोपी डीएम के गनर का नाम मोहित गुर्जर है। जिसे चालान करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस बाकी आरोपियों को खोज रही है। मामले में बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत ने एक अखबार से बात करते हुये कहा है, मैंने अपने भांजे को किसी काम से बाजार भेजा था। जहां उसको 15 लोगों ने अगवा किया। इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर पिटाई की। जैसे ही मुझे इसका पता चला मैंने पुलिस को फोन किया तब आरोपी मेरे भांजे को छोड़कर भागे। जिनमें से गैंग के मुखिया मोहित गुर्जर को पकड़ लिया गया। जोकि खुद को डीएम का गनर बता रहा था।'