यूपी: बिजनौर में सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में हत्यारोपी की गोली मारकर हत्या

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 17, 2019 03:10 PM2019-12-17T15:10:15+5:302019-12-17T15:10:15+5:30

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अदालत में ही हत्या के एक आरोपी की गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर आई है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक, हत्यारोपी सुनवाई के लिए अदालत में पेश हुआ था।

UP: Murder Case trial prisoner shot dead at court room in Bijnor | यूपी: बिजनौर में सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में हत्यारोपी की गोली मारकर हत्या

यूपी: बिजनौर में सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में हत्यारोपी की गोली मारकर हत्या

Highlightsउत्तर प्रदेश के बिजनौर में अदालत में ही हत्या के एक आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।इस हमले में सीजेएम बाल-बाल बच गए और मौके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अदालत में ही हत्या के एक आरोपी की गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर आई है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक, हत्यारोपी सुनवाई के लिए अदालत में पेश हुआ था। जिस वक्त हत्यारोपी को गोली मारी गई, उस वक्त वह कोर्टरूम में ही मौजूद था।

बता दें कि बिजनौर में चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट अदालत (सीजेएम) में मंगलवार (17 दिसंबर) को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) नेता की हत्या के आरोपी की पेशी थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान तीन बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमले में हत्यारोपी की मौत हो गई। इस हमले में सीजेएम बाल-बाल बच गए और मौके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, वारदात को अंजान देने के बाद तीनों आरोपियों ने खुद को सरेंडर कर दिया। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजेएम अदालत में शाहनवाज नाम के हत्यारोपी के मामले में सुनवाई चल रही थी। शाहनवाज पर बसपा नेता अहसान अहमद और उसके भांजे की हत्या का आरोप लगा था। चश्मदीदों के मुताबिक, सुनवाई के दौरान अचानक गोलियां चलने से अफरा-तफरी मच गई। करीब 25 राउंड गोलियां चली होंगी। इस दौरान हत्यारोपी शाहनवाज की गोली लगने से मौत हो गई।

वारदात के बाद इलाका छावनी में तब्दील गया। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया। कहा जा रहा कि अदालत का दरवाजा बंद कर आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। 

मृतक हत्यारोपी के तार मऊ के बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी से जुड़े बताए जाते हैं। 

बता दें कि इसी वर्ष 28 मई को बसपा नेता अहसान और उसके भांजे शादाब की उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले को लेकर कहा गया था तीन बदमाश बाइक से आए थे। उनके हाथ में मिठाई का डिब्बा था। डिब्बे में मिठाई की जगह हथियार छिपाए गए थे। मौके पर अहसान के मिलते ही बदमाशों ने पिस्टल से गोली चला दी थी। 

Web Title: UP: Murder Case trial prisoner shot dead at court room in Bijnor

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे