परिवार के प्यार की परीक्षा लेने चले थे जनाब, पुलिस ने परेशान करने के आरोप में किया ऐसा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2021 18:41 IST2021-05-29T18:32:00+5:302021-05-29T18:41:49+5:30
एक शख्स ने अपने परिवार के प्यार की परीक्षा के लिए कुछ ऐसा किया कि जनाब पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गए।

इश्तियाक ने अपने अपहरण की फर्जी कहानी रची।
कई बार लोगों को यह गलतफहमी हो जाती है कि उनका परिवार उन्हें प्यार नहीं करता है। ऐसे लोगों के लिए जीवन भी किसी तकलीफ से कम नहीं होता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश में सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपने परिवार के प्यार की परीक्षा के लिए कुछ ऐसा किया कि जनाब पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गए।
यह मामला मिर्जापुर के कटरा कोतवाली थाना इलाके का है। स्थानीय युवक इश्तियाक ने अपने अपहरण की फर्जी कहानी रची और घर से गायब हो गया। जिसके बाद घबराए परिजनों ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी। मामला अपहरण का था। इसलिए पुलिस ने भी काफी सक्रियता दिखाई और युवक को जल्द ही बरामद कर लिया।
अपहरण की फर्जी कहानी रची
पुलिस ने युवक को जब अपहरण के बारे में पूछा तो उसने बताया कि अपहरण की कहानी फर्जी थी और उसने ही यह कहानी रची थी। पुलिस के मुताबिक, इमामबाड़ा में रहने वाले असलम ने तीन दिन पहले अपने भाई इश्तियाक के अपहरण होने की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
देखना चाहता था कि परिवार कितना प्रेम करता है
इसके बाद हरकत में आए पुलिस प्रशासन ने प्रयागराज के सोराव इलाके से इश्तियाक को ढूंढ निकाला। इश्तियाक ने कहा कि वह देखना चाहता था कि परिवार उससे कितना प्रेम करता है। इसी के चलते वह घर से चला गया था और खुद फोन करके एक व्यक्ति द्वारा पकड़े जाने की सूचना दी थी। पुलिस ने इश्तियाक का गलत सूचना देकर परेशान करने के आरोप में शांति भंग की धारा 151 के तहत चालान किया है।