आगरा में भाई-बहन ने मिलकर बेरहमी से पिता को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
By अनुराग आनंद | Updated: April 2, 2021 08:43 IST2021-04-02T08:32:44+5:302021-04-02T08:43:29+5:30
आगरा जिले के नाहि का पुरा गांव में रहने वाले एक शख्स के दो बच्चों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। कथित तौर पर एक महिला से अपने पिता के अवैध संबंध होने की वजह से दोनों भाई-बहन परेशान थे।

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को उसके दो बच्चों द्वारा एक महिला के साथ कथित अवैध संबंध के कारण पीट-पीटकर मार दिया गया है।
टाइम्स नाऊ के मुताबिक, यह घटना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के नाहि का पुरा गांव में घटी है। मिल रही जानकारी के अनुसार जब पीड़ित सो रहा था, तब उसकी हत्या की गई। भाई- बहन ने मिलकर इस घटना को अंजाम देने के लिए एक योजना तैयार की।
शख्स अपने गांव की जमीन को बेचने की योजना बना रहा था-
दरअसल, शख्स अपने गांव की जमीन को बेचने की योजना बना रहा था, जिसके बारे में उसके बेटा व बेटी को पता चल गया। इसके बाद से ही दोनों भाई-बहन अपने पिता के इस फैसले से परेशान थे।पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय अल्पना और 19 वर्षीय अनुज के रूप में की है।
शख्स की बेटी ने अपने प्रेमी व उसके दोस्त की मदद से दिया घटना को अंजाम-
दोनों ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अल्पना के प्रेमी संजेश और उसके दोस्त मदन यादव पर भी इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इन दो आरोपियों ने सोमवार को शख्स की हत्या को अंजाम देने में भाई-बहन को सहायता दी।
पिता सुनील कुमार की जीवनशैली और महिलाओं के साथ उनके संबंध से भाई-बहन नाराज थे-
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भाई-बहन अपने पिता सुनील कुमार की जीवनशैली और महिलाओं के साथ उनके संबंध से काफी नाखुश थे। उन्होंने पहले भी कई बीघा खेत बेच दिया था और अब 20 लाख रुपये में एक छह बीघा जमीन के प्लॉट को बेचने की तैयारी कर रहे थे।
मदन घर में घुस गया और सोते समय सुनील की गला दबाकर हत्या कर दी-
इस मामले में पिता से विवाद के बाद दोनों भाई-बहनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई और दो अन्य आरोपियों को इस काम पर रखा। अल्पना ने हथियार के तौर पर एक लकड़ी की खाट के एक पैर का इंतजाम किया और मदन को सौंप दिया। बाद में, मदन घर में घुस गया और सोते समय सुनील की गला दबाकर हत्या कर दी।
अल्पना ने पुलिस को बताया था कि जब उसके पिता की हत्या हुई, तब वह सो रही थी
अल्पना ने पुलिस को बताया था कि जब उसके पिता की हत्या हुई, तब वह सो रही थी। लेकिन, कॉल डिटेल और व्हाट्सऐप गतिविधि से पता चला कि वह इस घटना को अंजाम करने के दौरान संजेश के संपर्क में थी। पुलिस अधिकारी ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि भाई बहन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।