ट्रेलर ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत, नाले में गिरी बेकाबू कार, 4 मरे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 25, 2022 09:10 PM2022-12-25T21:10:51+5:302022-12-25T21:11:37+5:30

थारा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक महेश देसाई ने बताया कि संतालपुर-पालनपुर राजमार्ग पर रनकपुर गांव के निकट रविवार रात लगभग 11 बजे यह हादसा तब हुआ जब ये चारों लोग थारा से अपने गांव उन जा रहे थे।

up lucknow gujarat Palanpur Four people died collision trailer truck and car uncontrollable car fell drain 4 dead | ट्रेलर ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत, नाले में गिरी बेकाबू कार, 4 मरे

सैरपुर थाना क्षेत्र के नहरपुर गांव में एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।

Highlightsकार ने ट्रेलर ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। कार में सवार सभी चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।सैरपुर थाना क्षेत्र के नहरपुर गांव में एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।

पालनपुरः पालनपुर, 25 दिसंबर (भाषा) गुजरात के बनासकांठा में राज्य राजमार्ग पर ट्रेलर ट्रक और एक कार की टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। थारा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक महेश देसाई ने बताया कि संतालपुर-पालनपुर राजमार्ग पर रनकपुर गांव के निकट रविवार रात लगभग 11 बजे यह हादसा तब हुआ जब ये चारों लोग थारा से अपने गांव उन जा रहे थे।

 

उन्होंने बताया कि उनके अनुसार कार ने ट्रेलर ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। देसाई ने बताया कि कार में सवार सभी चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और उनकी पहचान रामचंद्र वाघेला, योगेंद्र वाघेला, शिवराजसिंह वाघेला और भाविक शाह के रूप में हुई है।

नाले में गिरी बेकाबू कार, चार लोगों की मौत

राजधानी लखनऊ के सैरपुर क्षेत्र में रविवार को एक कार के अनियंत्रित होकर एक नाले में जा गिरने से उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी। अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि सैरपुर थाना क्षेत्र के नहरपुर गांव में एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस हादसे में निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव, संदीप और राकेश यादव नामक व्यक्तियों की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल सत्यम पाण्डेय नामक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जाती है। शंकर ने बताया कि कार सवार सभी लोग लखनऊ के थे और कहीं घूमने जा रहे थे। प्रथम दृष्ट्या यह घटना कार के तेज रफ्तार में होने की वजह से घटी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

मेरठ : घर में संदिग्ध अवस्था में मिला दो भाइयों का शव 

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार सुबह दो भाइयों का शव संदिग्ध अवस्था में उनके घर से बरामद किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि गंगा नगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव निवासी मीरपाल (44) और उसका छोटा भाई विकास (26) अपने घर में मृत पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों के शव पर जख्म का कोई निशान नहीं है। एसएसपी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि मीरपाल की पत्नी कई साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी और छोटे भाई विकास की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी।

सजवाण के मुताबिक, विकास की पत्नी भी पिछले चार महीने से उसे छोड़ कर अलग रह रही है और दोंनो ही भाइयों का अपनी पत्नियों से विवाद चल रहा है। एसएसपी के अनुसार, अभी मौत का कारण पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी।

Web Title: up lucknow gujarat Palanpur Four people died collision trailer truck and car uncontrollable car fell drain 4 dead

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे