UP Ki Taja Khabar: लॉकडाउन के दौरान नोएडा में 60 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 26, 2020 14:27 IST2020-04-26T14:27:44+5:302020-04-26T14:27:44+5:30

पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 लीटर कच्ची शराब, एक प्लास्टिक का ड्राम, एक एल्युमिनियम का पतीला, दो छोटे ड्राम, दो किलोग्राम यूरिया, एक भट्टी और 500 लीटर लहन बरामद किया है।

UP Ki Taja Khabar: 2 people arrested with 60 liters of raw liquor in Noida during lockdown | UP Ki Taja Khabar: लॉकडाउन के दौरान नोएडा में 60 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 लोग गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsपुलिस ने आरोपियों की पहचान तारा चंद तथा कमल के तौर पर करके दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन दोनों आरोपियों के साथ इश धंधे में काम करने वाले अन्य लोगों की तालाश कर रहे हैं।

नोएडा:  ग्रेटर नोएडा की रबूपुरा पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को कच्ची शराब बेचने वाले एक गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 60 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री बरामद की गई है।

ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को रबूपुरा पुलिस को सूचना मिली कि हरियाणा सीमा के पास स्थित गांव पलहाका के जंगल में कुछ लोग अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव में छापा मारा। वहां से पुलिस ने तारा चंद तथा कमल को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब, एक प्लास्टिक का ड्राम, एक एल्युमिनियम का पतीला, दो छोटे ड्राम, दो किलोग्राम यूरिया, एक भट्टी और 500 लीटर लहन बरामद किया है। सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि इनके साथ कुछ और लोग भी कच्ची शराब बनाने के धंधे में संलिप्त हैं। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। 

Web Title: UP Ki Taja Khabar: 2 people arrested with 60 liters of raw liquor in Noida during lockdown

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे