यूपी: जौनपुर में इस वजह से तीन दलित युवकों की कपड़े उतारकर पिटाई, वीडियो वायरल  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2019 18:55 IST2019-07-08T18:55:13+5:302019-07-08T18:55:13+5:30

पुलिस ने तीनों युवकों को पीटने वाले वाले लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कथित रूप से रात में बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल पर आए और स्टोर का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे थे।  

UP jaunpur Mob Lynching video viral Dalit youths stripped, beaten on allegation of theft | यूपी: जौनपुर में इस वजह से तीन दलित युवकों की कपड़े उतारकर पिटाई, वीडियो वायरल  

यूपी: जौनपुर में इस वजह से तीन दलित युवकों की कपड़े उतारकर पिटाई, वीडियो वायरल  

Highlightsतीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। युवकों को एक मोबाइल शॉप के मालिक ने दुकान का ताला तोड़ते वक्त रंगे हाथ पकड़ लिया था। 

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। जौनपुर के तीन दलित युवकों के कपड़े उतारकर चोरी के आरोप में पिटाई की गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शनिवार (6 जुलाई) की है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, युवकों को एक मोबाइल शॉप के मालिक ने दुकान का ताला तोड़ते वक्त रंगे हाथ पकड़ लिया था। 

तीनों दलित लड़कों को रंगे हाथ पकड़ने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जौनपुर पुलिस के मुताबिक, तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। 

पुलिस ने तीनों युवकों को पीटने वाले वाले लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कथित रूप से रात में बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल पर आए और स्टोर का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे थे।  

ताला तोड़ने की वजह से आस-पास सो रहे लोग जाग गये। आरोपी इसके बाद भागने लगे और उनका पीछा किया। स्थानीय लोगों ने इसके बाद उसे बुरी तरह पीटा और अगली सुबह तक बांध कर रखा। ग्रामीणों को जब अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगा तो वे उन्हें भी उठा लाए। आरोपियों को बुरी तरह पीटने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

Web Title: UP jaunpur Mob Lynching video viral Dalit youths stripped, beaten on allegation of theft

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे