यूपी: मेरठ में पीएसी परिसर से कांस्टेबल की इंसास राइफल चोरी, चोर ने फोन कर मांगे साढ़े तीन लाख रुपए
By भाषा | Updated: June 30, 2019 19:49 IST2019-06-30T19:47:36+5:302019-06-30T19:49:17+5:30
कॉल करने वाले ने उनसे कहा कि चोरी हुई राइफल उनके पास है। यदि वह हथियार को वापस पाना चाहते हैं तो साढ़े तीन लाख रुपए का इंतजाम कर लें, वरना मुकदमा झेलने के लिए तैयार रहें।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Military-Today.com)
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हापुड़ रोड स्थित 44वीं वाहिनी पीएसी परिसर से एक कांस्टेबल की इंसास राइफल चोरी हो गई। इसके बाद कांस्टेबल को एक कॉल आई और हथियार लौटाने की एवज में साढ़े तीन लाख रुपए की मांग की गई।
हेड कांस्टेबल गुरुदेव सिंह ने बताया कि 28 जून की दोपहर दो बजे कांस्टेबल प्रेमवीर कुमार के नाम पर आवंटित राइफल चोरी हो गई। इस घटनाक्रम के बाद उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने उनसे कहा कि चोरी हुई राइफल उनके पास है। यदि वह हथियार को वापस पाना चाहते हैं तो साढ़े तीन लाख रुपए का इंतजाम कर लें, वरना मुकदमा झेलने के लिए तैयार रहें।
हेड कांस्टेबल के अनुसार उसने घटना की सूचना पीएसी के सहायक सेनानायक नितिन कुमार को दी। दल नायक मुकेश कुमार ने इस संबंध में खरखोदा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि इंसास चोरी का मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।