UP: ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि ने दलित महिला और उसके नाबालिग बेटे के साथ की जमकर मारपीट, घर पर लगाया ताला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2022 14:31 IST2022-08-31T14:27:28+5:302022-08-31T14:31:29+5:30

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महिला और उसके नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट कर उसके घर पर ताला लगवा दिया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर केस दर्ज कर लिया है और ताला खुलवा कर उन्हें घर वापस भेज दिया गया है।

UP gonda district Representative village head beat up Dalit woman and her minor son locked the house case filed | UP: ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि ने दलित महिला और उसके नाबालिग बेटे के साथ की जमकर मारपीट, घर पर लगाया ताला

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsगोंडा में एक दलित महिला व उसके नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट की गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

लखनऊ: गोंडा जिले में एक पंचायत के दौरान ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि द्वारा एक दलित महिला व उसके नाबालिग बच्चे के साथ कथित रूप से मारपीट किए जाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

क्या है पूरा मामला

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बुधवार को बताया कि जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के कल्लापुर सरायहर्रा गांव के निवासी दलित व्यक्ति हनुमान की बेटी ने पिछली 16 अगस्त को गांव के ही स्वजातीय युवक विनेश कुमार से दोनों परिवारों की सहमति से कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि लड़की की दादी इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी। 

ग्राम पंचायत सभा में पीड़ित को कहे अपशब्द और की मारपीट

मामले में आकाश तोमर ने बताया कि इसी बात को लेकर गांव के प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव और उसके साथी संत कुमार यादव ने गत 28 अगस्त को ग्राम सभा में पंचायत बुलाई और हनुमान की पत्नी जय श्री को सार्वजनिक रूप से कथित तौर पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपशब्द कहे और मारपीट की। 

नाबालिग को भी पिटा, घटना का वीडियो हुआ वायरल

पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि उन लोगों ने महिला के नाबालिग पुत्र शिव की भी पिटाई की और महिला के घर में ताला लगवा दिया। तोमर ने बताया कि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। 

पुलिस ने किया मामला दर्ज

आकाश तोमर ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर नवाबगंज थाने में मंगलवार की शाम को संतोष और संत कुमार के खिलाफ भारतीय दंड विधान और अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला को उसके घर का ताला खुलवा कर वहां भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक को पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

Web Title: UP gonda district Representative village head beat up Dalit woman and her minor son locked the house case filed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे