किडनैपिंग की प्लानिंग में नहीं दिया साथ तो दोस्त ने कर दी नौंवी के छात्र की हत्या, जानें क्या है मामला 

By पल्लवी कुमारी | Published: April 21, 2018 12:47 PM2018-04-21T12:47:42+5:302018-04-21T12:47:42+5:30

किडनैपिंग के पीछे आयुष के परिजनों से 16 लाख रुपये फिरौती मांगने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

UP Ghaziabad friends killed 9th class boy after refused involve fake kidnapping | किडनैपिंग की प्लानिंग में नहीं दिया साथ तो दोस्त ने कर दी नौंवी के छात्र की हत्या, जानें क्या है मामला 

किडनैपिंग की प्लानिंग में नहीं दिया साथ तो दोस्त ने कर दी नौंवी के छात्र की हत्या, जानें क्या है मामला 

गाजियाबाद, 21 अप्रैल: गाजियाबाद के वैशाली से हत्या की एक ऐसी खबर आई है, जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। गाजियाबाद के वैशाली से 16 अप्रैल को अगवा हुए किशोर की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक के हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर ही । पुलिस के मुताबिक 16 अप्रैल को ही हत्या कर शव को ग्रेटर नोएडा में फेंक दिया गया था।  

घर ने निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा

पुलिस की जानकारी के अनुसार वैशाली सेक्टर सेक्टर-2 ए में रहने वाले प्रमोद शर्मा का 16 वर्षीय बेटा आयुष शर्मा इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल में 9वीं क्लास का छात्र था। 16 अप्रैल की दोपहर उसके मोबाइल पर विराट शर्मा नाम के शख्स का फोन आया। जिसके बाद वह आधा घंटे में वापस लौट आने की बात कह घर से निकला, उसके बाद से वह वापस नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने 17 अप्रैल को इंदिरपुराम थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के बाद विराट शर्मा से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। 

कुछ दिन पहले ही हुई थी आरोपी से दोस्ती 

करीब 15 दिन पहले ही आयुष से विराट की दोस्ती हुई थी। आयुष का अपने घर के पास किसी से झगड़ा हो गया था। इस दौरान आरोपी नाबालिग विराट ने उसे बचाया था। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई थी। जिसके बाद विराट को पता लगा कि आयुष की फैमली काफी अमीर है। तो विराट ने आयुष की किडनैपिंग का नाटक कर रुपये निकालने का प्लान तैयार किया। इसके लिए उसने अपने नाबालिग दोस्त का सहारा लिया और हत्या से 10 दिन पहले आयुष को कॉल कर पीडीएफ फाइल कन्वर्ट करने की बात कही। इसपर आयुष तैयार हो गया। इस कॉल के बाद बीच में आरोपी विराट ने 2 बार आयुष से मुलाकात की। 13 अप्रैल को भी विराट ने आयुष को कॉल किया था। जिसके बाद जब आयुष निकला तो घर वापस नहीं आया और उसकी हत्या कर दी गई। 

16 लाख फिरौती की भी बात आई सामने

किडनैपिंग के पीछे आयुष के परिजनों से 16 लाख रुपये फिरौती मांगने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लाश को छिपाने के लिए पानी से भरे गड्ढे में पत्थर से दबा दिया था। 

Web Title: UP Ghaziabad friends killed 9th class boy after refused involve fake kidnapping

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे