यूपी: दोस्तों ने ही सरिया से पीट-पीटकर कर दी दोस्त की हत्‍या, शराब पीकर दिवाली का मना रहे थे जश्न

By भाषा | Published: October 28, 2019 02:55 PM2019-10-28T14:55:34+5:302019-10-28T14:55:34+5:30

इस मामले में जितेन्‍द्र और उसके साथियों अजय, विजय, ललित, रमन, अनूप, विक्रम, अभिषेक तथा धीर सिंह के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। 

UP: friends beaten and beaten friends, they were celebrating Diwali by drinking alcohol | यूपी: दोस्तों ने ही सरिया से पीट-पीटकर कर दी दोस्त की हत्‍या, शराब पीकर दिवाली का मना रहे थे जश्न

यूपी: दोस्तों ने ही सरिया से पीट-पीटकर कर दी दोस्त की हत्‍या, शराब पीकर दिवाली का मना रहे थे जश्न

एटा जिले के मलावन इलाके में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की शराब के नशे में धुत उसके साथियों ने सरिया से पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्‍या कर दी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मलावन कस्‍बा निवासी शशि कपूर (23) नामक युवक अपने कुछ साथियों के साथ दीपावली पर शराब पीकर जश्न मना रहा था।

इसी दौरान उसका अपने साथी जितेन्‍द्र के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उस समय वहां मौजूद अन्‍य लोगों ने मामला शांत करा दिया। उन्‍होंने कहा कि रात में जितेन्‍द्र ने शशि को उसके घर से बुलवा लिया। उसके साथ शशि के बड़े भाई का साला गजेंद्र और राजकुमार भी गये थे।

रास्‍ते में जितेन्‍द्र ने गांव के पास ही स्थित बिजलीघर को जाने वाली रास्ते की पुलिया पर अपने सात अन्य साथियों के साथ मिलकर सरियों से इतनी बुरी तरह मारा-पीटा कि शशि की मौत हो गई तथा गजेंद्र और राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उन्‍हें आगरा रेफर कर दिया गया।

इस मामले में जितेन्‍द्र और उसके साथियों अजय, विजय, ललित, रमन, अनूप, विक्रम, अभिषेक तथा धीर सिंह के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। 

Web Title: UP: friends beaten and beaten friends, they were celebrating Diwali by drinking alcohol

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे