UP Election 2022: मतदान से पहले नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.8 करोड़ रुपये की नकदी और एक लाख लीटर अवैध शराब जब्त
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 9, 2022 17:08 IST2022-02-09T17:07:34+5:302022-02-09T17:08:26+5:30
UP Election 2022: नोएडा, दादरी और जेवर पर बृहस्पतिवार को पहले चरण में मतदान होगा। करीब 22 हजार ‘‘शरारती तत्वों’’ के खिलाफ एहतियाती कार्रवाई की गई है।

तीनों सीटों पर कुल करीब 16 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध जिले में पुलिस ने विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श अचार संहिता के बाद से करीब 6.8 करोड़ रुपये की नकदी और करीब एक लाख लीटर अवैध शराब जब्त की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक अबतक जिले में 6,34,38,000 रुपये की ‘‘अघोषित नकदी’’ जब्त की गई है। आयुक्तालय के आंकड़ों के मुताबिक जिले से अब तक 1,11,019 लीट अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस ने इसके साथ ही 177 अवैध हथियार भी जब्त किए हैं जबकि 7,915 लाइसेंसी हथियारों को मतदान से पहले जमा कराया गया है।
पुलिस आयुक्तालय के मुताबिक चुनाव के मद्देनजर राज्य पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों की भी तैनाती की गई है और करीब 22 हजार ‘‘शरारती तत्वों’’ के खिलाफ एहतियाती कार्रवाई की गई है। इस दौरान 34 असमाजिक तत्वों को उप्र गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिला बदर किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले की तीन विधानसभा सीटों - नोएडा, दादरी और जेवर पर बृहस्पतिवार को पहले चरण में मतदान होगा। इन तीनों सीटों पर कुल करीब 16 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा आठ जनवरी को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी और मंगलवार शाम को जिले में प्रचार अभियान थम गया।