यूपी: कांवड़ यात्रा के बीच भगवा साफा पहने दो युवकों ने मजार में की जमकर तोड़फोड़-जलाई कब्र पर चढ़ाने वाली चादरें

By आजाद खान | Published: July 25, 2022 08:25 AM2022-07-25T08:25:53+5:302022-07-25T08:59:22+5:30

बताया जा रहा है कि इलाके में शांति हो और माहौल बिगड़े नहीं इसलिए शासन ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को बिजनौर के शेरकोट पहुंचने का निर्देश दिया है।

UP bijnor Amidst the Kanwar Yatra two youths wearing saffron safa vandalized tomb lit chadar offered grave | यूपी: कांवड़ यात्रा के बीच भगवा साफा पहने दो युवकों ने मजार में की जमकर तोड़फोड़-जलाई कब्र पर चढ़ाने वाली चादरें

यूपी: कांवड़ यात्रा के बीच भगवा साफा पहने दो युवकों ने मजार में की जमकर तोड़फोड़-जलाई कब्र पर चढ़ाने वाली चादरें

Highlightsयूपी के बिजनौर में भगवा साफा पहने दो युवकों ने एक मजार में जमकर तोड़फोड़ की है। उन लोगों ने मजार में चढ़ी हुई चादरों को भी जलाया है। पुलिस इसे माहौल खराब करने से जोड़ कर देख रही है और उन्हें गिरफ्तार कर ली है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भगवा साफा पहने हुए दो युवकों द्वारा मजार में तोड़फोड़ करने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, इन युवकों ने न केवल में मजार में तोड़फोड़ की है, बल्कि इन लोगों में मजार पर चढ़ी हुई चादरें भी जलाई है। 

बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया था और उनसे पूछताछ की गई थी। पूछताछ पर युवकों ने बताया कि वे ऐसे ओर मजारों पर भी तोड़फोड़ करने वाले है। 

फिलहाल राज्य के कई इलाकों में कावड़ यात्रा चल रहा है खास तौर पर पश्चिमी यूपी में, ऐसे में पुलिस का मानना है कि इस तरीके से तोड़फोड़ कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। 

लॉ एंड ऑर्डर के एडीजी ने क्या कहा

यूपी के लॉ एंड ऑर्डर के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि इस घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि ये आरोपी किस कारण मजार में तोड़फोड़ किए है, उनसे यह भी जानने की कोशिश की जा रही है। इन आरोपियों से यूपी एटीएस भी पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों का नाम कामिल और आदिल है। 

माहौल खराब करना हो सकता है मकसद- पुलिस

बताया जा रहा है कि इस मामले में पूछताछ को लेकर लखनऊ से एटीएस बिजनौर भी पहुंच सकती है। वहीं माहौल खराब न हो इसलिए शासन ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को बिजनौर के शेरकोट पहुंचने का निर्देश दिया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना को अन्जाम देने के पीछे माहौल खराब करना भी कारण हो सकता है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है और सभी आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है। 

बिजनौर के एसपी ने क्या कहा

मामले में बोलते हुए बिजनौर के एसपी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि शाम के 4:30 बजे शेरकोट थाना क्षेत्र से जलाल शाह की मजार पर तोड़फोड़ की गई है। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

वहीं बताया जा रहा है कि दोनों गिरफ्तार भाईयों के भाई ने उन्हें मानसिक रूप से बीमार भी बताया है। 

कुल दो मजारों पर की गई है तोड़फोड़

इस पर बोलते हुए एसपी ने आगे कहा कि शेरकोट के साथ घोसियावाला के मजार पर भी तोड़फोड़ की गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें खबर मिली थी कि घोसियावाला गांव में भूरे शाह की मजार पर भी तोड़फोड़ की गई है। इसके बाद पुलिस ने गांव वालों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

Web Title: UP bijnor Amidst the Kanwar Yatra two youths wearing saffron safa vandalized tomb lit chadar offered grave

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे