देखें वीडियो: टॉयलेट सीट चोरी के आरोप में दलित की हुई जमकर पिटाई, मुंडवाए गए सिर के बाल-मूंछ, भाजपा नेता समेत 3 और गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2022 08:15 AM2022-10-24T08:15:22+5:302022-10-24T08:26:45+5:30

इस पर बोलते हुए बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि वीडियो में यह देखा जा सकता है कि दलित व्यक्ति की आधी मूंछ काट दी गई है, उसकी पिटाई की गई और उसे गांव में घुमाया गया। उसके सिर के बाल को भी मुंडवा दिया गया है।

up Bahraich Dalit thrashed for toilet seat theft shaved head mustache 3 more arrested including BJP leader | देखें वीडियो: टॉयलेट सीट चोरी के आरोप में दलित की हुई जमकर पिटाई, मुंडवाए गए सिर के बाल-मूंछ, भाजपा नेता समेत 3 और गिरफ्तार

फोटो सोर्स: Twitter @AhmedKhabeer_

Highlightsउत्तर प्रदेश के बहराइच में एक दलित की पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसे मार खाते हुए देखा गया है। वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शौचालय सीट चोरी करने के आरोप में एक दलित व्यक्ति को बिजली के खंभे से बांधकर और उसके चेहरे पर कालिख पोत कर पिटाई करने का मामला सामने आया है। 

इस सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

दलित को खंबे से बांधकर कालिख पोतने का वीडियो वायरल

मामले में बोलते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने रविवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि 30 वर्षीय दलित व्यक्ति को कुछ लोगों ने खंभे से बांधकर उसके चेहरे पर कालिख पोत रहे है। 

सजा के तौर पर दलित की काटी गई आधी मूंछ

कुमार ने कहा कि वीडियो में यह देखा जा सकता है कि दलित व्यक्ति की आधी मूंछ काट दी गई है, उसकी पिटाई की गई और उसे गांव में घुमाया गया। कुमार ने बताया कि मामले की जांच में यह पता लगा कि यह घटना बुधवार को हरदिया थाना क्षेत्र स्थित पूरे हिंद सिंह गांव में घटित हुई है। उसके सिर के बाल को भी मुंडवा दिया गया है। 

मामले में स्थानीय भाजपा नेता समेत अन्य भी गिरफ्तार

उनके मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति पर शौचालय सीट चोरी करने का आरोप लगाकर उसके साथ यह वारदात की गई। पुलिस ने इस मामले में स्थानीय भाजपा नेता राधेश्याम मिश्रा तथा सरोज और राकेश तिवारी नामक व्यक्तियों के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। 
 

Web Title: up Bahraich Dalit thrashed for toilet seat theft shaved head mustache 3 more arrested including BJP leader

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे