उप्र: कूं-कूं कर रहे घर में जन्मे 9 पिल्लों को महिला ने फेंका तालाब में, सबकी हुई दर्दनाक मौत, मामला हुआ दर्ज
By भाषा | Updated: December 23, 2022 17:09 IST2022-12-23T16:59:13+5:302022-12-23T17:09:54+5:30
मामले में बोलते हुए इलाके के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया, “पिल्लों की मां बार-बार उनकी टीम के सदस्यों के हाथ चाट रही थी और उनके पैरों में लोट रही थी। ऐसा लग रहा था कि मानो वह कह रही हो कि जल्दी से उसके बच्चों को ढूंढकर ला दो।”

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के बसई गांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने बुधवार को जन्मे नौ पिल्लों को कथित तौर पर एक तालाब में फेंक दिया है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब से पांच पिल्लों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे थे।
डूबने के कारण पिल्लों की हुई है मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि पिल्लों की मौत डूबने के कारण फेफड़ों में पानी भर जाने से हुई। पुलिस के मुताबिक, बसई गांव में रहने वाले सूर्यकांत के घर में एक कुतिया ने बुधवार को नौ पिल्लों को जन्म दिया था।
क्या है पूरा मामला
अधिकारियों ने बताया कि सूर्यकांत की पत्नी अनीता ने गुरुवार सुबह इन नौ पिल्लों को कथित तौर पर गांव के एक तालाब में फेंक दिया। पुलिस के अनुसार, पशु प्रेमी विभोर शर्मा की तहरीर पर महिला और उसके पति के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-429 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पांच पिल्लों के शव तालाब से बाहर निकाले और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चार पिल्लों के शव नहीं मिले। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार त्यागी के नेतृत्व में एक पैनल द्वारा पिल्लों का पोस्टमार्टम किया गया है।
फेफड़ों में पानी भरने से हुई है पिल्लों की मौत
डॉ. त्यागी ने शुक्रवार को बताया कि पोस्टमार्टम के लिए जिन पांच पिल्लों के शव भेजे गए थे, उनमें से एक नर का और चार मादा के थे। उन्होंने बताया कि सभी की मौत फेफड़ों में पानी भरने और दम घुटने के कारण हुई है। डॉ. त्यागी के मुताबिक, चूंकि पिल्ले कुछ ही घंटे पहले पैदा हुए थे, इस कारण पानी में पड़े रहने से उनकी त्वचा काफी फूल गई थी।
आरोपी और उसके परिजन गांव से फरार हो गए है
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, जिसमें पिल्लों की डूबने के कारण फेफड़ों में पानी भरने से मौत होने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी महिला व उसके परिजन गांव से फरार हो गए हैं। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है।
पशु अधिकारों वाली संस्था ने क्या कहा
वहीं, पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ के जिला अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने को बताया कि बिसौली कोतवाली क्षेत्र के बसई गांव में जिस महिला के घर में कुतिया ने नौ पिल्लों को जन्म दिया था, उसी ने उन्हें बड़ी निर्ममता से तालाब में फेंक दिया है।
शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर पिल्लों को पानी में तलाशने की कोशिश की, लेकिन केवल पांच पिल्लों के शव मिल सके।
पिल्ले की मां चाट रही थी बचाव टीम के सदस्यों का हाथ- विकेंद्र शर्मा
इस पर बोलते हुए सिद्धार्थ वर्मा ने बताया, “पिल्लों की मां बार-बार उनकी टीम के सदस्यों के हाथ चाट रही थी और उनके पैरों में लोट रही थी। ऐसा लग रहा था कि मानो वह कह रही हो कि जल्दी से उसके बच्चों को ढूंढकर ला दो।”
मामले में शर्मा ने आगे कहा, “पशु-पक्षी भी इंसानों की तरह ही भावना रखते हैं, उन्हें भी दर्द होता है, उन्हें भी चोट लगती है, उन्हें भी दुख होता है, वे भी अपने बच्चों से अत्यधिक प्रेम करते हैं। इसलिए उनके साथ बहुत संवेदनशील व्यवहार करना चाहिए। समाज को उनके साथ इस तरह की क्रूरता नहीं दिखानी चाहिए।”