VIDEO: पहले ऑनलाइन अमेजन से 165 रुपए में खरीदी मूर्तियां फिर खेत की खुदाई में मिलने का किया दावा, चढ़ावे से कमाया 35 हजार

By आजाद खान | Published: September 2, 2022 10:09 AM2022-09-02T10:09:58+5:302022-09-02T10:12:08+5:30

वहीं इस मामले में पुलिस ने अशोक और उसके दोनों बेटों को ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

unnao idols first bought online Amazon Rs 165 then claimed found excavation field earned 35000 offerings up police viral video | VIDEO: पहले ऑनलाइन अमेजन से 165 रुपए में खरीदी मूर्तियां फिर खेत की खुदाई में मिलने का किया दावा, चढ़ावे से कमाया 35 हजार

VIDEO: पहले ऑनलाइन अमेजन से 165 रुपए में खरीदी मूर्तियां फिर खेत की खुदाई में मिलने का किया दावा, चढ़ावे से कमाया 35 हजार

Highlightsउन्नाव में आस्था के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। यहां पर खेतों से मुर्तियां निकलने का दावा किया गया है। इस दावा से चढ़ावे के रूप में उनकी 35 हजार की कमाई भी हुई है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक परिवार के सदस्यों ने यह दावा किया है कि उनके खेत से देवी-देवताओं की मूर्तियां निकली है। इस बात की जानकारी मिलते ही उनकी खेत में गांव वालों का तांता लग गया और लोग पूजा-पाठ और आर्ती चढ़ावा करने लगे। 

उन लोगों ने यह भी दावा किया कि देवी-देवताओं की मूर्तियां के अलावा कई और धार्मिक जीचें भी उनके खेत से निकले है। ऐसे में जब इसकी जांच हुई तो यह दावा गलत निकला और इस पर कार्रवाई भी हुई। 

क्या है पूरा मामला

यह घटना उन्नाव के महमूदपुर गांव में घटी है जहां पर एक पिता और उसके दो बेटों ने यह दावा किया था कि उनके खेत से देवी-देवताओं की मूर्तियां और कुछ धार्मिक चीजें भी निकली है। दरअसल, अशोक और उसके दो बेटों रवि और विजय गौतम ने यह दावा किया था कि उन्हें सपना आया है उनके खेत में देवी-देवताओं की मूर्तियां समेत कुछ धार्मिक चीजें भी मौजूद है। 

ऐसे में उन लोगों ने अपने खेत में कुछ लोगों को जमा किया और खुदाई करने लगे। खुदाई के दौरान देवी-देवताओं की मूर्तियां और कुछ धार्मिक चीजें मिली। इसके बाद उन लोगों ने खेत में ही मुर्तियां रख दिया और पूजा-पाठ करने लगे। 

इसकी खबर मिलते ही और लोग वहां पहुंचे और आर्ती चढ़ावा करने लगे। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा होने लगी और मामले की खबर पुलिस को भी दी गई। 

मंदिर बनाने की मांग की

अपने खेत से मुर्तियां निकलने के दावे के बाद अशोक और उसके बेटे यहां मंदिर बनाने की मांग करने लगे। ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाया और मंदिर बनाने के मुद्दे को टाला। इस बीच पुलिस ने पुरातत्व विभाग को भी इसकी सूचना दी और वे भी मौके पर अपने टीम के साथ पहुंचे थे। 

ऐसे हुई ठगी का खुलासा

घटनास्थल पर जांच के पुलिस और पुरातत्व विभाग ने पाया कि अशोक और उसके बेटों ने झूठा दावा किया है। उन लोगों को उनके खेत से देवी-देवताओं की मूर्तियां निकलने के कोई प्रमाण नहीं मिले है। इस पर ज्यादा जांच के बाद यह पता चला कि इन लोगों ने झूठे दावे कर गांव वालों के साथ ठगी की है। 

बाद पुलिस को यह पता चला कि इन लोगों ने इन मुर्तियों समेत अन्य धार्मिक चीजों को ऑनलाइन मंगाकर अपने खेतों में छुपा दिया और फिर खेत से मुर्तियां निकलने के दावे करने लगे। पुलिस को यह भी पता चला कि इन लोगों ने अमेजन से 169 रुपए में इन मुर्तियों के सेट को खरीदा और फिर खेतों में गाड़ कर झूठे दावे करने लगे। 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार केवल दो दिन में इन लोगों ने 35 हजार की कमाई की है। यह कमाई दान और चढ़ावे द्वारा हुई है। इस बात की पुष्टी डीलेवरी मैन ने भी की है जो इन मुर्तियों को डीलेवर किए थे और उसने बताया कि 29 अगस्त को उसने यह आर्डर आरोपियों को दिए थे। 

Web Title: unnao idols first bought online Amazon Rs 165 then claimed found excavation field earned 35000 offerings up police viral video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे