ठळक मुद्देVIDEO: छात्रा ने थप्पड़ और जूते से की मनचले की पिटाई, स्कूल जाते समय पीछा करने का आरोप, देखें वीडियो
Unnao Girl Student Beat up a Man: उन्नाव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें एक छात्रा एक लड़के की बीच सड़क पिटाई कर रही है। बताया जा रहा है की स्कूल जाते समय आरोपी उसका पीछा करता था, छात्रा ने गुस्से में लड़के की बीच सड़क पर चप्पलों और थप्पड़ों से पिटाई कर डाली। रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी रिक्शा-चालाक को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी रोड का बताया जा रहा है।