United States news: अमेरिका में ईस्टर पर तूफान, 19 लोगों की मौत, उत्तरी लुसियाना में 300 मकान क्षतिग्रस्त

By भाषा | Updated: April 13, 2020 17:23 IST2020-04-13T17:23:29+5:302020-04-13T17:23:29+5:30

गौरतलब है कि कोरोना महामारी से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा 5,55,000 के पार पहुंच चुका है, जबकि अब तक कुल 22,023 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है। इनमें से 32,988 लोग मारे जा चुके हैं।

United States news US hurricanes on Easter, six people dead, 300 houses damaged in northern Louisiana | United States news: अमेरिका में ईस्टर पर तूफान, 19 लोगों की मौत, उत्तरी लुसियाना में 300 मकान क्षतिग्रस्त

अलबामा राज्य रेखा के पास मेरिडियन के उत्तर में एक बवंडर देखा गया था। (file photo)

Highlightsग्रेग मिशेल ने बताया कि वॉल्टहॉल काउंटी में एक, लॉरेंस काउंटी में दो और जेफरसन डेविस काउंटी में तीन लोगों की जान चली गई।मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीवेज ने कहा कि राज्य में कई बवंडर उठे। इसके बाद उन्होंने रविवार रात को आपात स्थिति की घोषणा कर दी।

जैक्सनः ईस्टर के मौके पर दक्षिण अमेरिका में प्रतिकूल मौसमी स्थितियों के कारण आए तूफान ने कम से कम 19 लोगों की जान ले ली और लुसियाना से लेकर अपलेशियन पर्वतमाला क्षेत्र में सैकड़ों घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

बवंडर की आशंका के प्रति आगाह करने के लिए सायरन बजाए जाने के बाद कई लोगों ने रविवार की आधी रात भूतल, अलमारियों और गुसलखाने के टबों में बैठकर बिताई। मिसिसिपी में 11 लोगों की और उत्तरपश्चिम जॉर्जिया में छह और लोगों की मौत हो गई।

अरकनसास और दक्षिण कैरोलीना में क्षतिग्रस्त घरों से दो और शव निकाले गए। रात भर तूफान आगे की ओर बढ़ता गया जिससे बाढ़ आई, पर्वतीय क्षेत्रों में मिट्टी धंस गई और टेक्सास से लेकर पश्चिम वर्जीनिया तक 10 राज्यों में करीब 7,50,000 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली कट गई। राष्ट्रीय मौसम सेवा को क्षेत्र भर में सैकड़ों पेड़ गिरने, छत गिरने और बिजली लाइन ठप होने की सैकड़ों सूचना प्राप्त हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने मध्य अटलांटिक राज्यों में सोमवार को और बवंडरों, तेज हवाएं और ओलावृष्टि के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है।

जॉर्जिया में, मुर्रे काउंटी के अग्निशमन विभाग के प्रमुख ड्वायन बेन ने वागा-टीवी को बताया कि दो गतिशील होम पार्क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जहां पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। तूफान ने यहां करीब पांच मील तक तबाही मचाई है।

कार्टर्सविले में भी एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई जिसके घर पर पेड़ गिर गया था। राज्य की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने ट्वीट कर बताया कि मिसिसिपी में मरने वालों की संख्या सोमवार तड़के 11 हो गई थी। वहीं अरकनसास में भी एक व्यक्ति के घर पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई।

दक्षिण कैरोलीना में ढही हुई मंजिल के मलबे के नीचे से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। चेटानूगा के अग्निशमन विभाग के प्रमुख फिल हाइमन ने बताया कि टेनेसी के चेटानूगा में कम से कम 150 घर और वाणिज्यिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोगों का इलाज चल रहा है हालांकि किसी को भी जानलेवा चोट नहीं आई है। उन्होंने इस वक्त लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है।

 

 

Web Title: United States news US hurricanes on Easter, six people dead, 300 houses damaged in northern Louisiana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे