केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को व्हाट्सएप कॉल के जरिए मिली जान से मारने की धमकी

By एस पी सिन्हा | Updated: October 29, 2024 19:08 IST2024-10-29T19:08:37+5:302024-10-29T19:08:37+5:30

बेगूसराय से भाजपा सांसद और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी दिए जाने की खबर सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Union Minister Giriraj Singh received death threats through WhatsApp call | केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को व्हाट्सएप कॉल के जरिए मिली जान से मारने की धमकी

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को व्हाट्सएप कॉल के जरिए मिली जान से मारने की धमकी

पटना: कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने का मामला अभी सुर्खियों में था ही कि अब बेगूसराय से भाजपा सांसद और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी दिए जाने की खबर सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अब तक इस संबंध में पुलिस के हाथ कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं आई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह को व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘अमजद 1531’ नाम से आए एक व्हाट्सएप कॉल के जरिए उनको धमकी दी गई है। इस मामले में बाद हड़कंप का माहौल बन गया है। 

वहीं, धमकी मिलने के बाद गिरिराज सिंह ने इस मामले में बिहार के डीजीपी आलोक राज को जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें फोन कर धमकी दी गई है। बता दें कि हाल ही में गिरिराज सिंह ने अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा खत्म की है। इस यात्रा के दौरान वो अपने बयानों से लगातार चर्चा में रहे। 

ऐसे में अब गिरिराज सिंह को धमकी दिए जाने के मामले ने सबको चौंका दिया है। केंद्रीय मंत्री को धमकी देने वाले के बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

Web Title: Union Minister Giriraj Singh received death threats through WhatsApp call

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे