VIDEO: खेत में रखी 50 क्विंटल लाल मिर्च में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, पीड़ित किसान ने कहा- करीब 15 लाख का हुआ नुकसान, जांच की मांग की
By आजाद खान | Updated: April 4, 2023 15:17 IST2023-04-04T15:02:04+5:302023-04-04T15:17:30+5:30
जारी वीडियो में यह देखा गया है कि खेत में जल रहे मिर्च को दमकल विभाग के अधिकारी बुझा रहे है। घटनास्थल पर पीड़ित किसान के अलावा कई और लोग भी दिखाई दे रहे है जो जलते हुए मिर्च का वीडियो बना रहे है।

फोटो सोर्स: ANI
अमरावती:आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में खेत मे रखे रहे 50 क्विंटल के लाल मिर्च को किसी ने आग लगा दिया है। न्यूज एजेंसी द्वारा इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मिर्च में आग लगी है और मिर्च जलती हुई दिखाई दे रही है। मामले में बोलते हुए पीड़ित किसान ने बताया कि इस पूरे मिर्च की कीमत करीब 15 लाख रुपए थी।
ऐसे में पीड़ित किसान ने पुलिस से इसकी शिकायत की है और मामले में जांच की मांग की है क्योंकि इस घटना से उसका काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में वीडियो में दमकल विभाग के कर्मचारियों को भी घटनास्थल पर देखा गया है जो वहां आग बुझाने का काम कर रहे थे।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले के एक खेत में 50 क्विंटल लाल मिर्च रखी हुई थी। ऐसे में इस मिर्च में किसी ने आग लगा दी जिस कारण पूरा मिर्च जलकर खाक हो गया है। वहीं इसकी खबर मिलते ही पीड़ित किसान समेत अन्य गांव वाले वहां जमा हुए तब तक पूरा मिर्च जल चुका था।
#WATCH | Unidentified persons set fire to 50 quintals of red chillies belonging to a farmer in the NTR district of Andhra Pradesh.
— ANI (@ANI) April 4, 2023
According to the affected farmer, the chillies burnt were worth Rs 15 lakhs. He has demanded an inquiry into the incident. pic.twitter.com/dTQLdQHgoV
वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। जारी वीडियो में यह देखा जा सकता है कि कैसे मिर्च में आग लगी है और वहां खड़े लोग कुछ नहीं कर पा रहे है। घटनास्थल पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी को भी देखा गया है।
दमकल की गाड़ी ने बुझाई आग
एजेंसी द्वारा जारी वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे आग लगी हुई है और वहां पुलिस वाले भी मौजूद है। इस बीच दमकल विभाग के कुछ कर्मचारी आग को बुझाने की कोशिश भी रहे है। इस घटना के कुछ देर बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी तस्वीरें और वीडयो भी बनाया गया है।
चूकि किसी अज्ञात लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, इस पर किसान का कहना है इस मामले में पूरी जांच हो और आरोपी की पहचान हो। एएनआई के अनुसार, किसान ने बताया कि जले हुए मिर्च की बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपए की थी।