बमबाज गुड्डू मुस्लिम ने 13 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर, बहन नसरीन ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 1, 2023 17:41 IST2023-05-01T17:39:47+5:302023-05-01T17:41:13+5:30
पुलिस से बचने के लिए गुड्डू मुस्लिम लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है और खबर ये भी आई कि उसने अपना हुलिया बदल लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस से भागते हुए गुड्डू मुस्लिम बिहार के अलावा दिल्ली, राजस्थान, बंगाल और उड़ीसा-छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में पहुंचा था।

गुड्डू मुस्लिम अब तक पकड़ से बाहर है
नई दिल्ली: उमेश पाल की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ लगातार बमबाज गुड्डू मुस्लिम को तलाश रही है लेकिन वह अब तक पकड़ से बाहर है। गुड्डू मुस्लिम के बारे में रोज नए खुलासे भी हो रहे हैं। हाल ही में ये भी पता चला कि उमेश पाल की हत्या के पीछे दिमाग भले अतीक अहमद का रहा हो लेकिन इसके लिए जरूरी हथियार गुड्डू मुस्लिम ने दिल्ली से मंगाए थे।
गुड्डु मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित है और अपराध की दुनिया में उसकी पहचान बमबाज के रूप में दशकों से रही है। उमेश पाल हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज से जिन अपराधियों की पहचान की गयी थी उनमें गुड्डू मुस्लिम एक था। अब उसकी बहन नसरीन ने अपने बमबाज भाई के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
इंडिया टुडे से बात करते हुए उसकी बहन ने बताया कि जब गुड्डू की उम्र 13 साल थी, तभी वह घर छोड़कर भाग गया था। नसरीन ने आगे कहा, “जब वह निकर-शर्ट पहनता था, घर छोड़कर तभी चला गया था। तब से आज तक नहीं मिला है। गुड्डु मुस्लिम बचपन से ही लड़ता था और हमसे नहीं पटती थी उसकी। उसका नाम सिर्फ मुस्लिम था, बाद में गुड्डू मुस्लिम उसका नाम कैसे पड़ा नहीं जानते। बाहर रहकर उसने यह नाम रख लिया।”
नसरीन ने आगे कहा, “पुलिस कई बार आई है घर पर, उसके बारे में पूछताछ करने के लिए, तब जानकारी हुई, लेकिन वह कभी नहीं आया। गुड्डु कभी किसी की शादी या मय्यत में भी नहीं आया। हम लोग 5 भाई-बहन हैं। दो बहनें और तीन भाई हैं। एक भाई का इंतेकाल हो गया है और एक भाई सऊदी में रहता है और गुड्डू भागा फिर रहा है। गुड्डू ने कभी हमसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की।”
बता दें कि पुलिस से बचने के लिए गुड्डू मुस्लिम लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है और खबर ये भी आई कि उसने अपना हुलिया बदल लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस से भागते हुए गुड्डू मुस्लिम बिहार के अलावा दिल्ली, राजस्थान, बंगाल और उड़ीसा-छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में पहुंचा था। जांच एजेंसी से इसकी जानकारी मिलने की बात बताई गयी है। यूपी एसटीएफ समेत अन्य प्रदेशों की पुलिस इस बमबाज की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।