सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालकर खौफ फैलाने वाली युवती चाकू के साथ अरेस्ट, जानें

By बृजेश परमार | Published: January 12, 2023 07:51 PM2023-01-12T19:51:17+5:302023-01-12T19:52:11+5:30

उज्जैनः युवती सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालकर खौफ फैला रही थी और आज चाकू के साथ पकड़ी गई।

Ujjain Girl spread fear posting photos weapons social media arrested knife madhya pradesh police | सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालकर खौफ फैलाने वाली युवती चाकू के साथ अरेस्ट, जानें

युवती के चिलम पीते हुए डेर सारे फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हुए थे।

Highlightsदुर्लभ कश्यप,अर्जुन मालवीय,सहित आधा दर्जन ऐसे बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा था।फोटो पर 307 और 302  लिखकर अपना फोटो पोस्ट किया था।युवती के चिलम पीते हुए डेर सारे फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हुए थे।

उज्जैनः महानगरों की तर्ज पर अब उज्जैन में भी युवतियों को डान बनने का शौक उभर आया है। हाल ही में पुलिस ने नीलगंगा थाना क्षेत्र में महिला डान रानी सौदे का कच्चा मकान तोड़ा था। पंवासा थाना अंतर्गत रहने वाली सोनिया उर्फ नेपू पिता दिनेश थापा से गुरुवार को पुलिस ने चाकू बरामद करते हुए युवती को गिरफ्तार किया है।

युवती सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालकर खौफ फैला रही थी और आज चाकू के साथ पकड़ी गई। पिछले कुछ वर्षों से उज्जैन में युवा डान बनने के लिए सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डाल रहे थे। दुर्लभ कश्यप,अर्जुन मालवीय,सहित आधा दर्जन ऐसे बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा था।

थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया के अनुसार पंवासा थाना अंतर्गत  मल्टी में रहने वाली सोनिया उर्फ नेपू पिता दिनेश थाना 19 वर्ष ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम सहित अन्य साइड पर हथियारों के साथ अपने फोटो डाल रखे थे। इनमें से कुछ फोटो पर 307 और 302  लिखकर अपना फोटो पोस्ट किया था।

युवती के चिलम पीते हुए डेर सारे फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हुए थे। पुलिस बराबर युवती पर नजर जमाए हुए थी। गुरुवार को मुखबीर ने सूचना देते हुए बताया  कि पंवासा मल्टी के पास आम रास्ता पर एक युवती लोहे का तेज धारदार चाकू लहरा कर लोगों को डरा धमका रही है।

इससे राहगीरों एवं यहां के निवासी खौफ में हैं। सूचना पर महिला एएसआई सावित्री कटारा, महिला आरक्षक दीपशिखा के साथ फोर्स की मदद से घेराबंदी कर आरोपिया को पकड़ा गया। आरोपियों से पुलिस ने एक लोहे का तेज धारदार चाकू जब्त किया है। पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर युवती को गिरफ्तार किया है। युवती डांस करती है और शहर के बाहर शो करने जाती है। 

Web Title: Ujjain Girl spread fear posting photos weapons social media arrested knife madhya pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे