Udaipur: विवाहित भावना यादव को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया?, पति के साथ झगड़ा के बाद थिनर डालकर सड़क पर आग लगाई, अस्पताल में गई जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 28, 2025 12:51 IST2025-01-28T12:51:09+5:302025-01-28T12:51:58+5:30

Udaipur: महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन वे उसका हालचाल जानने अस्पताल नहीं आए।

Udaipur 28 years old Married Bhavna Yadav burnt pouring inflammable substance After fight her husband she set fire thinner died in hospital | Udaipur: विवाहित भावना यादव को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया?, पति के साथ झगड़ा के बाद थिनर डालकर सड़क पर आग लगाई, अस्पताल में गई जान

सांकेतिक फोटो

Highlightsमत्यु होने के बारे में सूचित कर दिया गया है।गुस्से में पति उसे अकेला छोड़कर चला गया।थिनर डाल लिया और सड़क पर ही आग लगा ली।

Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में उस विवाहित युवती की सोमवार रात इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिसने कथित तौर पर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवती भावना यादव (28) ने अपने पति के साथ विवाद के बाद कथित तौर पर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र की है। पुलिस उपाधीक्षक छगन राजपुरोहित ने बताया कि भावना ने शनिवार को अपने पति से विवाद के बाद यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि भावना 80 प्रतिशत तक जल गई थी और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था।

उन्होंने कहा, "कल रात इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।" उन्होंने बताया कि महिला ने अपने बयान में कहा था कि उसने अपने ऊपर थिनर डालकर आग लगा ली थी। उन्होंने बताया कि पीड़िता शनिवार शाम को वह अपने पति गजेंद्र के साथ काम से घर लौट रही थी, तभी सूरजपोल चौराहे के पास दोनों में झगड़ा हो गया, गुस्से में पति उसे वहीं अकेला छोड़कर चला गया।

उन्होंने बताया कि आवेश में आकर भावना ने अपने ऊपर थिनर डाल लिया और सड़क पर ही खुद को आग लगा ली। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद लोग उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। उन्होंने बताया कि भावना को उपचार के लिए एमबी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जब उसके पति को घटना के बारे में पता चला तो वह भी अस्पताल पहुंचा।

अधिकारी ने बताया कि दोनों पेंटिंग का काम करते थे और घटना के समय वे काम से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन वे उसका हालचाल जानने अस्पताल नहीं आए। उन्होंने बताया कि भावना के परिजन को उसकी मत्यु होने के बारे में सूचित कर दिया गया है।

Web Title: Udaipur 28 years old Married Bhavna Yadav burnt pouring inflammable substance After fight her husband she set fire thinner died in hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे